Mutual fund के जरिए भी होता है Gold में निवेश, टॉप स्कीमों ने कराया FD से 3 गुना फायदा

आप सोने में म्यूचुअल फंड के जरिए भी निवेश कर सकते हैं। गोल्ड म्यूचुअल फंड असल में गोल्ड ईटीएफ ही होते हैं। यहां आपको 1 साल में सबसे अधिक रिटर्न देने वाली म्यूचुअल फंड स्कीमों की जानकारी मिलेगी।

सोने में म्यूचुअल फंड के जरिए भी निवेश होता है

मुख्य बातें
  • गोल्ड ईटीएफ होते हैं निवेश का अच्छा ऑप्शन
  • गोल्ड म्यूचुअल फंड ही होते हैं गोल्ड ईटीएफ
  • प्योरिटी की नहीं रहती टेंशन

Top Gold Mutual Fund : भारत में सोने (Gold) की अहमियत बहुत ज्यादा है। ज्वेलरी के साथ-साथ लोग सोने में निवेश करना भी बहुत पंसद करते हैं। जहां तक सोने (Gold) में निवेश की बात है तो इसके कई ऑप्शन मौजूद हैं। इनमें एक है म्यूचुअल फंड (Mutual Fund)।
संबंधित खबरें
आपको शायद न मालूम हो मगर म्यूचुअल फंड के जरिए भी सोने में निवेश किया ज सकता है। यहां हम आपको टॉप गोल्ड म्यूचुअल फंड (Gold Mutual Fund) स्कीमों की जानकारी देंगे, जिन्होंने एफडी से तीन गुना रिटर्न दिया है।
संबंधित खबरें
इन स्कीमों ने दिया 1 साल में 19 फीसदी से अधिक रिटर्न :
संबंधित खबरें
End Of Feed