Mutual Fund: डेट फंड के निवेश में 62% की गिरावट, इक्विटी में हुई बढ़ोतरी, इंडस्ट्री की AUM हुई 66.7 लाख करोड़ रु

Mutual Fund: कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में अगस्त में 1.08 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया, जबकि जुलाई में यह आंकड़ा 1.9 लाख करोड़ रुपये था। इन निवेश के साथ इंडस्ट्री की एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) अगस्त के अंत में बढ़कर 66.7 लाख करोड़ रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया, जो जुलाई के अंत में 65 लाख करोड़ रुपये थीं।

डेट फंड में निवेश घटा

मुख्य बातें
  • डेट फंड के निवेश में भारी गिरावट
  • 62% की आई कमी
  • इक्विटी में हुई बढ़ोतरी

Mutual Fund: इक्विटी म्यूचुअल फंड ने अगस्त में भी अपनी मजबूत रफ्तार जारी रखी और थीम आधारित स्कीमों से मिले मजबूत योगदान से इनमें 38,239 करोड़ रुपये का निवेश आया। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में दर्ज 37,113 करोड़ रुपये के शुद्ध प्रवाह से यह तीन प्रतिशत अधिक रहा। मगर अगस्त में डेट-ओरिएंटेड स्कीमों में 45,169 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया, जो जुलाई के 1.2 लाख करोड़ रुपये से 62 प्रतिशत कम है।

ये भी पढ़ें -

लगातार 42 महीने से इक्विटी फंड में आ रहा निवेश

लगातार 42 महीने से इक्विटी फंड्स में शुद्ध रूप से निवेश जारी है। यानी जितना पैसा निकाला जा रहा है, उससे अधिक पैसा आ रहा है। कोटक महिंद्रा एएमसी के नेशनल हेड (सेल्स, मार्केटिंग एंड डिजिटल बिजनेस) मनीष मेहता ने कहा है कि एसआईपी (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) और एनएफओ (न्यू फंड ऑफरिंग) के फ्लो के साथ नेट फ्लो (निवेश) उत्साहजनक बना हुआ है।

End Of Feed