Return in Gold: सोना कितने दिन में देगा दोगुना तिगुना रिटर्न, 2 लाख के रेट पर टिका लें नजर, 6, 9 या 18 का काम आएगा फॉर्मूला
Gold Investment Returns: सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 10 साल में यह 74000 तक पहुंच (Gold Rates in 10 Year) गई है। अब सोने में निवेश करने वाले जानना (Investment in Gold) चाहते हैं कि कीमत तीन गुना होने में कितना समय लगेगा। यानी सोने में निवेश पर तिगुना रिटर्न कब मिलेगा।
सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
Prdiction on Return in Gold : कुछ महीनों से सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इनमें कुछ दिनों को छोड़ दिया जाए तो। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 72000 रुपए के करीब है। दो दिन पहले 23 अप्रैल 2024 तक यह 74000 तक पहुंच गई है। 2015 में 24740 रुपए थी। सोने की यह कीमत तीन गुना होने यानी यहां तक पहुंचने में करीब 9 साल का समय लगा। 2006 में 8250 रुपए थी 2015 तक की कीमत तक पहुंचने में करीब 9 साल लगे और कीमत तिगुनी हो गई। इससे पहले 1987 में सोने की कीमत 2570 रुपए प्रति 10 ग्राम से तीन गुना होने में करीब 19 साल लग गए थे। इस पहले करीब तिगुना होने में करीब 8 वर्ष और 6 वर्ष लगा था। ऐसा माना जा रहा है कि मौजूदा स्तर से तीन गुना बढ़ोतरी से सोना 2 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर पहुंच जाएगा। अब सोने में निवेश करने वाले जानना चाहते हैं कि इस बार कीमत तीन गुना होने में कितना समय लगेगा।
कब सोने का भाव 2 लाख रुपए तक पहुंचेगा (Will Gold Touch 2Lakh)?
ऐसा माना जाता है कि सोने की कीमतें तब अधिक बढ़ती हैं जब दुनिया के किसी कोने में कोई बड़ा युद्ध होता है या जब कोई अस्थिरता आती है। इसलिए कीमतें इस बात से प्रभावित होंगी कि मौजूदा मुद्दे कैसे सामने आते हैं। इकॉनोमिक्स टाइम्स ने एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी के हवाले से बताया कि ऐतिहासिक डेटा से पता चलता है कि दुनिया हो रहे बदालव जैसे कि भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक संकट सोने की कीमतों को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित कर सकते हैं, जिससे अपेक्षाकृत कम अवधि के भीतर तेजी से वृद्धि हो सकती है।
हाल के 5 वर्षों में रुपए में कमजोरी के साथ-साथ भू-राजनीतिक मुद्दे और महामारी भी देखी गई है। इन सभी की वजह से सोने की कीमत 40000 रुपए से 70000 रुपए से अधिक का उछाल आया। 3.3 वर्षों में 75% की वृद्धि हुई। 2014 में सोने की कीमत 28000 रुपए थी और 2018 में यह 31,250 रुपए थी जो कि केवल 5 साल मे 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। करीब 9 वर्षों की अवधि में सोने की कीमतें तीन गुना हो गई हैं और ऐसा फिर से होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। त्रिवेदी कहा कि हाल के रुझानों को देखते हुए, यह संभावना है कि सोने की कीमतें अगले 7-12 वर्षों के भीतर 2 लाख रुपये तक पहुंच सकती हैं।
अगले 5 वर्षों में तिगुनी हो सकती है सोने की कीमतें (Gold Price in 5 Year)
ईटी के मुताबिक कुछ एक्सपर्ट्स सोने की कीमतों के तिगुना होकर 2 लाख रुपए के पार जाने को लेकर अधिक आशावादी हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन का राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता कहते है कि रमजान के बाद ईरान और इजराइल के बीच भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने की संभावना है और चीन-ताइवान तनाव भी अनिश्चितता ला सकता है। एसजीई और कॉमेक्स में सोने की भारी पेपर ट्रेडिंग के अलावा ये दो कारक चिंता का कारण हैं, जिसके चलते हम पहले से ही एटीएच (सर्वकालिक उच्चतम) सोने की कीमतें देख रहे हैं। मेरी राय में इन अनिश्चितताओं के कारण अगले 6 वर्षों में सोने की कीमतें तीन गुना हो सकती हैं, जिससे डीडॉलराइजेशन को बढ़ावा मिलेगा।
क्यों बढ़ रही सोने की कीमत (Why Gold Price Rise)
हालांकि तीन गुना अवधि करीब 19 वर्षों तक विस्तारित होने का एक उदाहरण है। यह अपवाद हमें याद दिलाता है कि किसी भी अवधि को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। ईटी के मुताबिक निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजर और हेड कमोडिटीज विक्रम धवन कहते हैं कि किसी भी अन्य संपत्ति की तरह सोना भी तेजी और मंदी के बाजारों के अधीन है, जिससे परिवर्तनशील वार्षिक रिटर्न मिलता है। हालांकि जब तक कोई बेहतर विकल्प नहीं है तब तक उपभोक्ताओं और निवेशकों के बीच सोने की भारी डिमांड बनी रहेगी। उम्मीद है कि यह उनकी वापसी की उम्मीदों को पूरा करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited