Return in Gold: सोना कितने दिन में देगा दोगुना तिगुना रिटर्न, 2 लाख के रेट पर टिका लें नजर, 6, 9 या 18 का काम आएगा फॉर्मूला

Gold Investment Returns: सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 10 साल में यह 74000 तक पहुंच (Gold Rates in 10 Year) गई है। अब सोने में निवेश करने वाले जानना (Investment in Gold) चाहते हैं कि कीमत तीन गुना होने में कितना समय लगेगा। यानी सोने में निवेश पर तिगुना रिटर्न कब मिलेगा।

सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

Prdiction on Return in Gold : कुछ महीनों से सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इनमें कुछ दिनों को छोड़ दिया जाए तो। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 72000 रुपए के करीब है। दो दिन पहले 23 अप्रैल 2024 तक यह 74000 तक पहुंच गई है। 2015 में 24740 रुपए थी। सोने की यह कीमत तीन गुना होने यानी यहां तक पहुंचने में करीब 9 साल का समय लगा। 2006 में 8250 रुपए थी 2015 तक की कीमत तक पहुंचने में करीब 9 साल लगे और कीमत तिगुनी हो गई। इससे पहले 1987 में सोने की कीमत 2570 रुपए प्रति 10 ग्राम से तीन गुना होने में करीब 19 साल लग गए थे। इस पहले करीब तिगुना होने में करीब 8 वर्ष और 6 वर्ष लगा था। ऐसा माना जा रहा है कि मौजूदा स्तर से तीन गुना बढ़ोतरी से सोना 2 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर पहुंच जाएगा। अब सोने में निवेश करने वाले जानना चाहते हैं कि इस बार कीमत तीन गुना होने में कितना समय लगेगा।

कब सोने का भाव 2 लाख रुपए तक पहुंचेगा (Will Gold Touch 2Lakh)?

ऐसा माना जाता है कि सोने की कीमतें तब अधिक बढ़ती हैं जब दुनिया के किसी कोने में कोई बड़ा युद्ध होता है या जब कोई अस्थिरता आती है। इसलिए कीमतें इस बात से प्रभावित होंगी कि मौजूदा मुद्दे कैसे सामने आते हैं। इकॉनोमिक्स टाइम्स ने एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी के हवाले से बताया कि ऐतिहासिक डेटा से पता चलता है कि दुनिया हो रहे बदालव जैसे कि भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक संकट सोने की कीमतों को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित कर सकते हैं, जिससे अपेक्षाकृत कम अवधि के भीतर तेजी से वृद्धि हो सकती है।

हाल के 5 वर्षों में रुपए में कमजोरी के साथ-साथ भू-राजनीतिक मुद्दे और महामारी भी देखी गई है। इन सभी की वजह से सोने की कीमत 40000 रुपए से 70000 रुपए से अधिक का उछाल आया। 3.3 वर्षों में 75% की वृद्धि हुई। 2014 में सोने की कीमत 28000 रुपए थी और 2018 में यह 31,250 रुपए थी जो कि केवल 5 साल मे 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। करीब 9 वर्षों की अवधि में सोने की कीमतें तीन गुना हो गई हैं और ऐसा फिर से होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। त्रिवेदी कहा कि हाल के रुझानों को देखते हुए, यह संभावना है कि सोने की कीमतें अगले 7-12 वर्षों के भीतर 2 लाख रुपये तक पहुंच सकती हैं।

End Of Feed