Real Estate: जनवरी-मार्च में आवासीय रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश हुआ तीन गुना, बढ़कर 5743 करोड़ रुपए
Residential Real Estate Sector: आवासीय रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश मार्च तिमाही में तीन गुना से अधिक होकर 5,743 करोड़ रुपए हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक कुल निवेश में से आवासीय खंड में निवेश बढ़कर 5,743 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल समान तिमाही में 1,735 करोड़ रुपए था।
आवासीय रियल एस्टेट सेक्टर में बढ़ा निवेश
Residential Real Estate Sector: आवासीय रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश मार्च तिमाही में तीन गुना से अधिक होकर 5,743 करोड़ रुपए हो गया। रियल एस्टेट परामर्श कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड (C&W) के अनुसार यह कुल रियल एस्टेट सेक्टर में कुल प्रवाह का 63 प्रतिशत है। सीएंडडब्ल्यू की बुधवार को जारी पूंजी बाजार की रिपोर्ट में कहा गया कि मार्च तिमाही के दौरान रियल एस्टेट में निवेश बढ़कर 9,124 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 8,830 करोड़ रुपए था।
पिछले साल इसी तिमाही में था 2,180 करोड़ रुपए
रिपोर्ट के मुताबिक कुल निवेश में से आवासीय खंड में निवेश बढ़कर 5,743 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल समान तिमाही में 1,735 करोड़ रुपए था। कार्यालय संपत्तियों में निवेश मामूली बढ़कर कैलेंडर वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 2,248 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,180 करोड़ रुपए था। हालांकि मिश्रित उपयोग वाली परियोजनाओं में निवेश मार्च तिमाही में घटकर 865 करोड़ रुपए रह गया, पिछले साल समान तिमाही में 1,645 करोड़ रुपए था।
औद्योगिक और लॉजिस्टिक में 268 करोड़ रुपए का निवेश
औद्योगिक और लॉजिस्टिक खंड में भी मार्च तिमाही में 268 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,170 करोड़ रुपए था। होटल परियोजनाओं में निवेशकों ने समीक्षाधीन तिमाही में कोई रुचि नहीं दिखाई। हालांकि पिछले साल समान तिमाही में इस खंड में 1,100 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था।
C&W की मूल्यांकन, परामर्श और पूंजी बाजार खंड के प्रबंध निदेशक सोमी थॉमस ने कहा कि चालू कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही में भी भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में मजबूत पूंजी प्रवाह देखा गया। इसमें नए ग्राहक और निवेशकों के विश्वास के कारण आवासीय क्षेत्र का दबदबा रहा। (भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में ग्रोथ, कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के वेतन में 5.9 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि
Banking Sector: भारत का बैंकिंग सेक्टर मजबूत, खराब लोन में आएगी गिरावट
Gold Import Record: नवंबर में निर्यात 4.85 प्रतिशत घटा, सोने का आयात रिकॉर्ड स्तर पर
Gold-Silver Price Today 16 December 2024: फिर लुढ़के सोना-चांदी के दाम, जानें अपने शहर का भाव
Dollar vs Rupee: रुपया को लगातार पटखनी दे रहा डॉलर, फिर ऑल टाइम लो पर पहुंचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited