Private Investment: जुलाई-सितंबर में प्राइवेट सेक्टर में निवेश बढ़ने की उम्मीद, होटल और टूरिज्म पर रहेगा फोकस
Private Investment: कोटक महिंद्रा बैंक की चीफ इकोनॉमिस्ट उपासना भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में होटल और टूरिज्म जैसे सेक्टरों में प्राइवेट इंवेस्टमेंट बढ़ने की संभावना है।

जुलाई-सितंबर में बढ़ेगा प्राइवेट सेक्टर में निवेश
- प्राइवेट सेक्टर में बढ़ेगा निवेश
- होटल-टूरिज्म पर रहेगा फोकस
- कोटक महिंद्रा बैंक की चीफ इकोनॉमिस्ट का अनुमान
Private Investment: कोटक महिंद्रा बैंक की चीफ इकोनॉमिस्ट उपासना भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में होटल और टूरिज्म जैसे सेक्टरों में प्राइवेट इंवेस्टमेंट बढ़ने की संभावना है। इससे पहले बीते वर्षों के दौरान सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर (कैपेक्स) में काफी वृद्धि की। सरकार आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कैपेक्ट पर जोर दे रही है, जिसके चलते कोविड महामारी के बाद ग्रोथ की गति बनाए रखने में मदद मिली।
ये भी पढ़ें -
2000 गुना सब्सक्राइब हुआ Hariom Atta का IPO, 48 रु के शेयर का GMP पहुंचा 110 रु
प्राइवेट सेक्टर के कैपेक्स में बढ़ोतरी की उम्मीद
भारद्वाज के मुताबिक हम इसकी (प्राइवेट इंवेस्टमेंट में रिकवरी) दहलीज पर हैं। मुझे प्राइवेट सेक्टर के कैपेक्स में बढ़ोतरी की उम्मीद है, लेकिन मुख्य रूप से दूसरी छमाही (अक्टूबर-मार्च) से ऐसा होगा। मौद्रिक संदर्भ में बजट 2024-25 में कैपेक्स आवंटन में वृद्धि हुई है, लेकिन प्रतिशत के लिहाज से आवंटन में वृद्धि घटकर 11 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले तीन वित्त वर्षों में लगभग 35 प्रतिशत थी।
प्राइवेट इंवेस्टमेंट में मिल रहे तेजी के संकेत
भारद्वाज ने कहा है कि हालांकि, पब्लिक सेक्टर के कैपेक्स में थोड़ी कमी आने का अनुमान है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि अगली दो तिमाहियों में प्राइवेट सेक्टर में काफी सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में निजी निवेश में तेजी के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं, जो बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े हैं।
होटल और टूरिज्म सेक्टर से बड़ी उम्मीदें
भारद्वाज ने कहा कि इसलिए न केवल पब्लिक, बल्कि प्राइवेट सेक्टर में भी इंफ्रास्ट्रक्चर या निर्माण से जुड़े क्षेत्र अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि हम प्राइवेट सेक्टर के अन्य क्षेत्रों में भी कैपेक्स में बढ़ोतरी देखेंगे।
भारद्वाज ने कहा कि मुझे लगता है कि होटल, पर्यटन क्षेत्र अब भी काफी पीछे हैं और यहां हमने पिछले कुछ वर्षों से कैपेसिटी का विस्तार नहीं देखा है। यही वह क्षेत्र हैं, जहां उल्लेखनीय तेजी देखने को मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Times Now Summit 2025: ट्रेन की तरह एक्सप्रेसवे पर चलेंगे इलेक्ट्रिक बस-ट्रक, घंटों का सफर मिनटों में होगा पूरा; गडकरी का 1 लाख KM सड़क बनाने का है प्लान

Times Now Summit 2025: अमेरीकी टैरिफ से विकसित भारत तक, टाइम्स नाउ समिट में क्या कुछ बोले पीयूष गोयल

सेंसेक्स 318 अंक चढ़ा, FII की लिवाली और ब्लूचिप शेयरों में खरीदारी से शेयर बाजार में दिखा उछाल

Penny Stock: इस BSE स्मॉलकैप स्टॉक ने दिया 1096% का रिटर्न ! क्या आपके पास है?

Gold-Silver Price Today 27 March 2025: आज क्या है सोना-चांदी का दाम, चेक करें अपने शहर का रेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited