Private Investment: जुलाई-सितंबर में प्राइवेट सेक्टर में निवेश बढ़ने की उम्मीद, होटल और टूरिज्म पर रहेगा फोकस

Private Investment: कोटक महिंद्रा बैंक की चीफ इकोनॉमिस्ट उपासना भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में होटल और टूरिज्म जैसे सेक्टरों में प्राइवेट इंवेस्टमेंट बढ़ने की संभावना है।

जुलाई-सितंबर में बढ़ेगा प्राइवेट सेक्टर में निवेश

मुख्य बातें
  • प्राइवेट सेक्टर में बढ़ेगा निवेश
  • होटल-टूरिज्म पर रहेगा फोकस
  • कोटक महिंद्रा बैंक की चीफ इकोनॉमिस्ट का अनुमान

Private Investment: कोटक महिंद्रा बैंक की चीफ इकोनॉमिस्ट उपासना भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में होटल और टूरिज्म जैसे सेक्टरों में प्राइवेट इंवेस्टमेंट बढ़ने की संभावना है। इससे पहले बीते वर्षों के दौरान सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर (कैपेक्स) में काफी वृद्धि की। सरकार आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कैपेक्ट पर जोर दे रही है, जिसके चलते कोविड महामारी के बाद ग्रोथ की गति बनाए रखने में मदद मिली।

ये भी पढ़ें -

प्राइवेट सेक्टर के कैपेक्स में बढ़ोतरी की उम्मीद

भारद्वाज के मुताबिक हम इसकी (प्राइवेट इंवेस्टमेंट में रिकवरी) दहलीज पर हैं। मुझे प्राइवेट सेक्टर के कैपेक्स में बढ़ोतरी की उम्मीद है, लेकिन मुख्य रूप से दूसरी छमाही (अक्टूबर-मार्च) से ऐसा होगा। मौद्रिक संदर्भ में बजट 2024-25 में कैपेक्स आवंटन में वृद्धि हुई है, लेकिन प्रतिशत के लिहाज से आवंटन में वृद्धि घटकर 11 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले तीन वित्त वर्षों में लगभग 35 प्रतिशत थी।

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed