UP में निवेश करने वालों की लगी है लंबी लाइन, होगा 50,000 करोड़ से ज्यादा का निवेश
Uttar Pradesh: दुनिया के अलग-अलग देशों से निवेशकों को उत्तर प्रदेश लाने की मुहिम रंग ला रही है। इससे राज्य में लाखों नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
UP में निवेश करने वालों की लगी है लंबी लाइन
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने राज्य को भारत के सबसे ज्यादा इच्छित निवेश गंतव्य में बदल दिया है। उत्तर प्रदेश अपनी ताकत, वर्तमान डेमोग्राफिक्स और भविष्य की विकास क्षमता के साथ निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य है। यूपी की नीतियों का उद्देश्य संतुलित और सस्टेनेबल ग्रोथ के लक्ष्य को पूरा करना है। राज्य सरकार की कोशिश रहती है कि वह देश में सबसे अच्छे व्यापारिक वातावरण और उत्तरदायी नीति तंत्र प्रदान करे।
दुनिया भर से मिल रहे निवेश के प्रस्ताव
संबंधित खबरें
- राज्य को यूएई से 20 हजार करोड़ रुपये के 25 लेटर ऑफ इंटेंट मिले। इस निवेश से प्रदेश में 27,000 नई नौकरी के अवसर पैदा होंगे। डीपी वर्ल्ड के प्रतिनिधियों ने दादरी में लॉजिस्टिक और कॉर्गो के सेक्टर में जॉइंट वेंचर में निवेश पर सहमति जताई है। आइकिया उत्तर प्रदेश में रिटेल स्टोर और लग्जरी मॉल्स खोलेगी। इसने 4,000 करोड़ रुपये के निवेश का भरोसा दिलाया है।
- अबु धाबी और दुबई में रोड शो और बैठकों में 200 से ज्यादा टॉप उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया। यूएई से 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश आएगा।
- उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलप्मेंट अथॉरिटी (UPEIDA) और कई प्राइवेट निवेशकों एवं ऑर्गेनाइजेशंस के बीच कुल 105 इंडस्ट्रियल और इंस्टिट्यूश्नल MoU साइन हुए हैं। निवेश की वैल्यु 12000 करोड़ रुपये के करीब है।
- राज्य में स्पोर्ट्स इकोसिस्टम को बूस्ट देने के लिए नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (NIP) के तहत मौजूदा सिगरा स्टेडियम (Sigra Stadium) को अंतरराष्ट्रीय लेवल इंफ्रास्ट्रक्चर में बदला जा रहा है। प्रोजेक्ट का कुल खर्च 40 मिलियन डॉलर है।
- नीदरलैंड्स की कंपनी राज्य में 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कनाडा से कुल 16 हजार करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। मथुरा में वाल्यूसेंट ग्रुप वेलनेस सेंटर, ईको टूरिज्म रिसार्ट और आईटी सेंटर बनाएगा।
- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIC) में निवेश जुटाने के लिए विदेश गए अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल को 2,200 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। ये निवेश प्रस्ताव मैन्युफैक्चरिंग, एनर्जी, वेलनेस सेंटर, टूरिज्म, आईटी, स्पोर्ट्स सेक्टर में मिले हैं।
- उत्तर प्रदेश के सीएम के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकार अयोध्या (Ayodhya) और उसके आसपास के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास पर लगभग 30,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।
- राज्य सरकार ने 5,000 एकड़ क्षेत्र में नॉलेज स्मार्ट सिटी (Knowledge Smart City) के विकास के लिए अमेरिका की ऑस्टिन यूनिवर्सिटी के साथ समझौता किया है।
इन सब निवेशों के आधार पर कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बना है। इससे यूपी में रोजगार के लाखों अवसर पैदा हो सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें
Budget 2025 Expectation For Indian Railways: हाई-स्पीड रेल, सेफ्टी और नई ट्रेनें, बजट 2025 में रेलवे के लिए क्या-क्या?
डोनाल्ड ट्रंप ने भेजा अंबानियों को बुलावा, शपथ ग्रहण में पहुंचेंगे मुकेश और नीता अंबानी
सिक्योरिटी फ्रॉड में फंसे HindenBurg के संस्थापक, गलत जानकारी देने का लगा है आरोप
SDF Productions Exports: नागपुर के संतरे और अल्फांसो मैंगो पल्प को ग्लोबल मार्केट में पहुंचा रही कोलकाता की कंपनी, नितिन गडकरी ने की तारीफ
Dollar vs Rupee Today Price: डॉलर के मुकाबले मजबूत होगा रुपया ! मगर नहीं जा पाएगा 85-86 के लेवल से ज्यादा नीचे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited