Sovereign Gold Bond: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ने ढाई गुना से भी ज्यादा कर दी रकम, आ गई दो सीरीज के लिए प्रीमैच्योर रिडम्पशन डेट
Sovereign Gold Bond: SGB पर रिटर्न की कैलकुलेशन 2.50% के सालाना ब्याज को शामिल किए बिना की गई है, जो बॉन्ड की पूरी अवधि के दौरान हर साल दो बार दिया जाता है। यानी इसे जोड़ लें तो रिटर्न और भी ज्यादा हो जाएगा।
क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड निवेशकों की मौज
- ढाई गुना हो गया पैसा
- दो सीरीज के लिए प्रीमैच्योर रिडम्पशन डेट आ गई
Sovereign Gold Bond: 2017-18 की सीरीज VII और 2018-19 की सीरीज III से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) योजनाओं से निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने समय से पहले रिडम्पशन प्राइस (Premature Redemption Price) 7,637 रु प्रति यूनिट तय किया है। यह रिडम्पशन ऑप्शन 13 नवंबर, 2024 से उपलब्ध हो गया है। जिन लोगों ने 2017-18 सीरीज VII में 2,934 रु प्रति ग्राम के इश्यू प्राइस पर निवेश किया था, उनके लिए 7,637 रु प्रति यूनिट का रिडम्पशन प्राइस लगभग 160% का रिटर्न दर्शाता है। यानी पैसा ढाई गुना से भी अधिक। इसी तरह, 2018-19 सीरीज III की कीमत 3,183 रु प्रति ग्राम थी। उसमें निवेश करने वालों को लगभग 140% का लाभ हुआ।
ये भी पढ़ें -
साल में मिलता है दो बार 2.50% ब्याज
इस रिटर्न की कैलकुलेशन 2.50% के सालाना ब्याज को शामिल किए बिना की गई है, जो बॉन्ड की पूरी अवधि के दौरान हर साल दो बार दिया जाता है। यानी इसे जोड़ लें तो रिटर्न और भी ज्यादा हो जाएगा।
रिटर्न की कैलकुलेशन कैसे हुई
एसजीबी के लिए रिडम्पशन प्राइस रिडम्पशन डेट से पहले के तीन कारोबारी दिनों में 999 प्योरिटी वाले सोने के क्लोजिंग प्राइस के साधारण औसत पर आधारित होता है। इन फेज के लिए, प्राइस का औसत 8 नवंबर, 11 नवंबर और 12 नवंबर, 2024 को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (आईबीजेए) पर सोने के क्लोजिंग रेट से लिया गया है।
यह तरीका सुनिश्चित करता है कि रिडम्पशन प्राइस हाल की बाजार स्थितियों को सटीक रूप से शामिल करे।
कब मिलती है प्रीमैच्योर रिडम्पशन की मंजूरी
एसजीबी योजना में समय से पहले रिडम्पशन की अनुमति निवेश के पांचवें वर्ष के बाद ही दी जाती है। जो लोग प्रीमैच्योर रिडम्पशन अवधि के बाद भी एसजीबी होल्ड करते हैं, उन्हें बॉन्ड में कैपिटल गेन्स मिलता है, जो मैच्योरिटी पर टैक्स फ्री होता है। साथ ही वार्षिक ब्याज भुगतान भी मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
Jio Coin : क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 17 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
8th pay commission salary hike: सैलरी मैट्रिक्स के हिसाब से चपरासी से ऑफिसर तक कितना बढ़ सकता है वेतन? कैसे करें कैलकुलेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited