गल्फ देश कर रहे भारत में सबसे ज्यादा निवेश, बीते एक दशक में हुआ बड़ा उछाल
उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2000 से लेकर सितंबर 2024 के बीच जीसीसी देशों द्वारा भारत में 27.5 अरब डॉलर का निवेश किया गया है।
Business News
गल्फ कॉरपोरेशन काउंसिल (जीसीसी) देशों द्वारा भारत में किए जाने वाले निवेश में बीते एक दशक में बड़ा उछाल देखने को मिला है। इसकी वजह देश में स्थिर राजनीतिक हालात और अर्थव्यवस्था की तेज रफ्तार को माना जा रहा है। उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2000 से लेकर सितंबर 2024 के बीच जीसीसी देशों द्वारा भारत में 27.5 अरब डॉलर का निवेश किया गया है। इसमें 24.5 अरब डॉलर (89 प्रतिशत) का निवेश बीते एक दशक से अधिक समय यानी सितंबर 2013 से सितंबर 2024 के बीच आया है। वहीं, अप्रैल 2000 से लेकर सितंबर 2013 तक करीब 3 अरब डॉलर का निवेश जीसीसी द्वारा भारत में किया गया था।
जीसीसी मध्य पूर्व के छह देशों का एक राजनीतिक और आर्थिक गठबंधन है। इसमें सऊदी अरब, कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, बहरीन और ओमान शामिल हैं। केंद्र सरकार की आर्थिक सुधारों के कारण भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) बीते 10 वर्षों में तेजी से बढ़ा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान 600 अरब डॉलर से ज्यादा का एफडीआई आया है।
डीपीआईआईटी और आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, देश में 1991 के निजीकरण के बाद से जून 2024 तक कुल 1,059 अरब डॉलर का एफडीआई आया है। इसमें से 689 अरब डॉलर यानी 65 प्रतिशत 2014 से जून 2024 के बीच आया है, जबकि 370 अरब डॉलर यानी 35 प्रतिशत 1991 से 2014 बीच आया था।
भारत में चालू वित्त वर्ष (2024-25) में भी एफडीआई मजबूत रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से सितंबर की अवधि में 29.79 अरब डॉलर का एफडीआई भारत में आया है, जो पिछले साल समान अवधि के आंकड़े 20.48 अरब डॉलर से 45 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (अप्रैल से सितंबर) में सबसे अधिक 7.5 अरब डॉलर का निवेश सिंगापुर से, 5.3 अरब डॉलर का निवेश मॉरीशस से, 3.5 अरब डॉलर का निवेश नीदरलैंड से, यूएई से 3.4 अरब डॉलर, 2.5 अरब डॉलर का निवेश अमेरिका से, जापान से 1.1 अरब डॉलर और साइप्रस से 808 मिलियन डॉलर निवेश आया था।
इस दौरान सबसे ज्यादा 5.6 अरब डॉलर का एफडीआई निवेश सर्विस सेक्टर में आया है। कंप्यूटर और हार्डवेयर सेक्टर में 4.1 अरब डॉलर, गैर-पारंपरिक एनर्जी सेक्टर में 2.096 अरब डॉलर, कंस्ट्रक्शन गतिविधियों में 1.3 अरब डॉलर, ट्रेडिंग में 2.7 अरब डॉलर और टेलीकम्युनिकेशन में 670 मिलियन डॉलर का निवेश आया है। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में एफडीआई हासिल करने में महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, हरियाणा और तेलंगाना शीर्ष राज्यों में शामिल थे।
(इनपुट-आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
SEBI: फ्रंट रनिंग को लेकर एक्शन में आया SEBI, इन संस्थाओं पर लगा दिया बैन
Stock Market Outlook: यूएस बॉन्ड यील्ड और डॉलर-रुपया कारोबार से तय होगी शेयर बाजार की चाल, विदेशी निवेशकों भी रहेंगे अहम
Record & Ex-Date Stocks: वेदांता समेत 7 शेयरों की रिकॉर्ड और एक्स-डेट अगले हफ्ते, मिलेंगे बोनस शेयर और डिविडेंड
IPO Market: 2024 में IPO मार्केट रहा शानदार, कंपनियों ने जुटाए 1.6 लाख करोड़ रु, आगे भी तेजी बरकरार रहने की उम्मीद
Stocks To Buy: आपके लिए हमने ढूंढे हैं 5 शेयर, 2025 में दांव लगाने के लिए बेस्ट ! चेक करें HUDCO और प्रेस्टीज एस्टेट्स समेत लिस्ट में कौन-कौन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited