गोल्ड ईटीएफ में आए 103 करोड़ रुपये, निवेश के लिए माना जाता है सेफ ऑप्शन

Gold Exchange-Traded Fund (ETF): एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में गोल्ड-ईटीएफ में 124 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया था, जबकि उससे पहले मार्च में गोल्ड ईटीएफ में से 266 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई थी।

गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड

मुख्य बातें
  • गोल्ड ईटीएफ में 103 करोड़ रु का निवेश
  • मुनाफावसूली के कारण गोल्ड ईटीएफ में निवेश घटा
Gold Exchange-Traded Fund (ETF): गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (Gold ETF) में मई में 103 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया। अनिश्चितता के दौर में निवेशक सोने को निवेश का सुरक्षित ऑप्शन मान रहे हैं। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले अप्रैल में गोल्ड-ईटीएफ में 124 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया था, जबकि उससे पहले मार्च में गोल्ड ईटीएफ में से 266 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई थी।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्यों घटा निवेश

विशेषज्ञों का मानना है कि अप्रैल की तुलना मई में गोल्ड ईटीएफ में थोड़ा कम निवेश होने का कारण मुनाफावसूली है। मुनाफावसूली यानी रेट बढ़ने पर प्रॉफिट कमाने के लिए निवेशकों की तरफ से की गई बिकवाली।
संबंधित खबरें
End Of Feed