Gold Investment:गोल्‍ड में करना चाहते हैं ट्रेड, HDFC Securities के अनुज गुप्‍ता से जानें गोल्‍डन टिप्‍स

Gold Investment Tips: पिछले 10 वर्षों के दौरान निवेशकों के पोर्टफोलियो में काफी बदलाव हुआ है। साल 2023 के अंत और साल 2024 की शुरुआत में इसे एक अच्‍छे इनीशिएटिव के तौर पर देखना चाहिए। क्‍योंकि आने वाले समय में कई बड़े इवेंट होंगे।

गोल्‍ड

Gold Investment Tips: लोग अब गोल्‍ड ट्रेड और निवेश की तरफ ध्यान दे रहे हैं। लोगों की बढ़ती दिलचस्‍पी और गोल्‍ड ट्रेड को लेकर मन में उठे ऐसे ही कई सवालों का जवाब देते हुए HDFC Securities Head Commodity and Currency अनुज गुप्‍ता ने आसान भाषा में बहुत जरूरी टिप्‍स दिए हैं। अनुज गुप्‍ता ने बताया कि पिछले 10 वर्षों के दौरान निवेशकों के पोर्टफोलियो में काफी बदलाव हुआ है। साल 2023 के अंत और साल 2024 की शुरुआत में इसे एक अच्‍छे इनीशिएटिव के तौर पर देखना चाहिए। क्‍योंकि आने वाले समय में कई बड़े इवेंट होंगे। गोल्‍ड और सिल्‍वर हमेशा ही निवेश का इंटरेस्‍ट का पार्ट रहा है। इस साल गोल्‍ड का रिटर्न करीब 16 फीसदी रहा जोकि निफ्टी के रिटर्न को बीट कर सकता था। ऐसे में अगर आपने गोल्‍ड में पैसा लगाया होता तो मुनाफा होता। आज का निवेशक के पास कई सोर्स ऑफ ऑप्‍शन हैं। वो सोशल मीडिया पर जाकर मार्केट को ट्रैक करना बखूबी जानता है। उसके पास सॉर्स ऑफ नॉलेज की भी कमी नहीं हैं। जबकि पहले के इनवेस्‍टर सीधे कैश मार्केट में जाकर डील करते थे। गोल्‍ड और सिल्‍वर जोकि डेरीवेटिव का पार्ट है। अब इनवेस्‍टर की टेडिंग का पार्ट बन गया है।
संबंधित खबरें
यहां देखें पूरा वीडियो
संबंधित खबरें
End Of Feed