कौन हैं शंकर शर्मा, जिसने मां से 2500 रु उधार लेकर बनाई करोड़ों की दौलत, अब SEBI इस वजह से हुआ सख्त

Investor Shankar Sharma Success Story: शंकर शर्मा ने 1982 में शेयर बाजार में कदम रखा था। उस समय वे कॉलेज के सेकंड ईयर में थे। एक साल पहले ही उनके पिता की मृत्यु हो हुई थी और उनके परिवार के पास बहुत अधिक संपत्ति नहीं थी।

निवेशक शंकर शर्मा की सफलता की कहानी

मुख्य बातें
  • शंकर शर्मा ने 2500 रु से की थी शुरुआत
  • शेयर बाजार से कमाए करोड़ों रु
  • मां से उधार लेकर शेयर बाजार में उतरे थे

Investor Shankar Sharma Success Story: कहा जाता है कि अगर मेहनत और लगन से किसी मकसद की तरफ बढ़ा जाए तो सफलता जरूर मिलती है। इसी बात को साबित कर दिखाया है देश के दिग्गज निवेशकों में शामिल शंकर शर्मा (Shankar Sharma) ने, जिनमें ऊंची उड़ान भरने की चाहत थी और उनके सपनों को पंख दिया शेयर बाजार ने। कैसे 2500 रु से उन्होंने 88 करोड़ रु की संपत्ति बनाई, आगे जानिए शर्मा की कामयाबी की कहानी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

10 रु वाले शेयर से शुरुआत

झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर कोयले से भरपूर क्षेत्र धनबाद में पले-बढ़े शंकर ने 1982 में शेयर बाजार में कदम रखा था। उस समय वे कॉलेज के सेकंड ईयर में थे। एक साल पहले ही उनके पिता की मृत्यु हो हुई थी और उनके परिवार के पास बहुत अधिक संपत्ति नहीं थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed