Income Taxation: दिग्गज इन्वेस्टर ने गाना गाकर लगाई वित्त मंत्री से गुहार, कहा मैडम जी इतना टैक्स कैसे भरूं!

कुछ दिनों पहले ही भारत में बजट 2024 पेश किया गया। बजट में की गई सबसे बड़ी घोषणाओं में से एक लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर लगाए जाने वाले टैक्स (LTCG) में की गई बढ़ोत्तरी थी। हाल ही में देश के दिग्गज इन्वेस्टर्स में से एक विजय केडिया ने LTCG बढ़ाने पर एक गाने के माध्यम से तंज कसा है। इस गाने की वीडियो विजय केडिया ने अपने X हैंडल पर भी साझा की है।

दिग्गज इन्वेस्टर ने गाना गाकर लगाई वित्त मंत्री से गुहार, कहा मैडम जी इतना टैक्स कैसे भरूं!

Income Taxation: कुछ समय पहले ही संसद में बजट 2024 पेश किया गया था। बजट में की गई बड़ी-बड़ी घोषणाओं में लॉन्ग टर्म कैपिटल टैक्स (LTCG) में वृद्धि की घोषणा भी थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई इस घोषणा के फौरान बाद शेयर बाजार में खलबली मच गयी थी और मार्केट में गिरावट भी देखने को मिली थी। हाल ही में देश के दिग्गज इन्वेस्टर्स में से एक विजय केडिया ने ‘FM जी, FM जी इतना टैक्स मैं कैसे भरूं?’ नाम का गाना गाकर LTCG में की गई बढ़ोत्तरी पर तंज कसा है।

वायरल हो रहा गाना

विजय केडिया ने यह गाना बकायदा म्यूजिक के साथ गाया है और इस गाने का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी साझा किया है। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है। इस गाने में म्यूजिक AR रहमान का है और गाना फिल्म ‘बॉम्बे’ का है। विजय केडिया ने इस गाने के बोल दिए हैं। विजय केडिया ने यह गाना अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया है।

End Of Feed