Share Bazar में तीसरे दिन तेजी से निवेशकों की संपत्ति 7.95 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Investor wealth increased in the stock market: कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 7,95,290.63 करोड़ रुपये बढ़कर 3,18,17,766.44 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

तीन कारोबारी सत्रों में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा।

Investor wealth increased in the stock market: वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुझान के बीच स्थानीय शेयर बाजार में तीन दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 7.95 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 594.91 अंक या 0.92 प्रतिशत उछलकर 64,958.69 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सूचकांक 628.76 अंक या 0.97 प्रतिशत बढ़कर 64,992.54 अंक पर पहुंच गया था।

तीन दिन में सेंसेक्स 1,367.36 अंक या 2.15 प्रतिशत बढ़ गया है। इन तीन कारोबारी सत्रों में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 7,95,290.63 करोड़ रुपये बढ़कर 3,18,17,766.44 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘निफ्टी पूरे कारोबारी सत्र में सकारात्मक क्षेत्र में रहा। फिच ने भारत के मध्यम अवधि के संभावित जीडीपी वृद्धि अनुमान को 0.7 प्रतिशत बढ़ा दिया है, जिसके बाद कारोबारी भावनाओं में सुधार हुआ।’’

End Of Feed