छोटी कंपनियों पर जमकर पैसा लगा रहे लोग, IPO के जरिए लगाई गई रकम उड़ा देगी होश
MSME IPO : पिछले साल 109 कंपनियों ने एसएमई आईपीओ (MSME IPO) से 1,875 करोड़ रुपये जुटाए थे। आंकड़ों के अनुसार, कुल 139 आईपीओ ने बीएसई और एनएसई के एसएमई मंच पर शुरुआत की। अकेले सितंबर में 37 एसएमई आईपीओ आए हैं।
एसएमई आईपीओ से 1,875 करोड़ रुपये जुटाए थे।
MSME IPO : यह साल MSME यानी लघु और मझोले स्टार्टअप के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए अबतक काफी अच्छा रहा है। इस साल अबतक 139 एसएमई ने आईपीओ के जरिए 3,540 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह आंकड़ा बीते वर्ष के मुकाबले लगभग दोगुना है। पिछले साल की बात करें तो पूरे 2022 में 109 कंपनियों ने एसएमई आईपीओ (MSME IPO) से 1,875 करोड़ रुपये जुटाए थे।
प्राइमडेटाबेस.कॉम के डेटा के मुताबिक एसएमई आईपीओ के लिए परिस्थितियां अनुकूल रहने की उम्मीद है। आंकड़ों के अनुसार, कुल 139 आईपीओ ने बीएसई और एनएसई के एसएमई मंच पर शुरुआत की। अकेले सितंबर में 37 एसएमई आईपीओ आए हैं।
इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा निवेश
लघु एवं मझोले उपक्रम क्षेत्र (MSME) की आईपीओ (IPO) लाने वाली कंपनियां मुख्य रूप सूचना प्रौद्योगिकी (IT), रोजमर्रा के उत्पाद बनाने वाली यानी FMCG कंपनियां, वाहन कलपुर्जा, फार्मा, बुनियादी ढांचा, विज्ञापन और आतिथ्य क्षेत्र से जुड़ी हैं। निवेशकों ने इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा निवेश किया है। इन कंपनियों ने विस्तार, कार्यशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने और कर्ज चुकाने के लिए यह राशि जुटाई है।
निवेश करने की क्या वजह
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक एमएसई क्षेत्रों में तेज वृद्धि क्षमता ने निवेशकों को अपनी ओर तेजी से आकर्षित किया है। इन क्षेत्रों की कंपनियों ने बीते कुछ वर्षों में अच्छा मुनाफा दिया है। कई कंपनियां बाजार की अनुकूल परिस्थितियों का लाभ उठा रही हैं और आईपीओ के जरिए पूंजी जुटा रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें
Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज आंध्र प्रदेश में लगाएगी बायोगैस, 65,000 करोड़ रुपये करेगी इन्वेस्ट
IIP: सितंबर में 3.1% बढ़ा औद्योगिक उत्पादन, माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, पावर सेक्टर्स का बेहतर प्रदर्शन
Retail inflation in October 2024: खुदरा महंगाई दर 14 महीने में सबसे ज्यादा, फूड इंफ्लेशन बढ़कर हुई 10.87 प्रतिशत
Gold-Silver Rate Today 12 November 2024: सोने की कीमत में गिरावट, 75000 से भी नीचे पहुंचें दाम, देखें आपके शहर में क्या है कीमत
NSE New Office: मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुलेगा NSE का नया ऑफिस, 1.65 लाख वर्ग फुट में होंगे दो फ्लोर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited