छोटी कंपनियों पर जमकर पैसा लगा रहे लोग, IPO के जरिए लगाई गई रकम उड़ा देगी होश

MSME IPO : पिछले साल 109 कंपनियों ने एसएमई आईपीओ (MSME IPO) से 1,875 करोड़ रुपये जुटाए थे। आंकड़ों के अनुसार, कुल 139 आईपीओ ने बीएसई और एनएसई के एसएमई मंच पर शुरुआत की। अकेले सितंबर में 37 एसएमई आईपीओ आए हैं।

Investors are Attracting Towards MSME IPO

एसएमई आईपीओ से 1,875 करोड़ रुपये जुटाए थे।

MSME IPO : यह साल MSME यानी लघु और मझोले स्टार्टअप के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए अबतक काफी अच्छा रहा है। इस साल अबतक 139 एसएमई ने आईपीओ के जरिए 3,540 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह आंकड़ा बीते वर्ष के मुकाबले लगभग दोगुना है। पिछले साल की बात करें तो पूरे 2022 में 109 कंपनियों ने एसएमई आईपीओ (MSME IPO) से 1,875 करोड़ रुपये जुटाए थे।

प्राइमडेटाबेस.कॉम के डेटा के मुताबिक एसएमई आईपीओ के लिए परिस्थितियां अनुकूल रहने की उम्मीद है। आंकड़ों के अनुसार, कुल 139 आईपीओ ने बीएसई और एनएसई के एसएमई मंच पर शुरुआत की। अकेले सितंबर में 37 एसएमई आईपीओ आए हैं।

इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा निवेश

लघु एवं मझोले उपक्रम क्षेत्र (MSME) की आईपीओ (IPO) लाने वाली कंपनियां मुख्य रूप सूचना प्रौद्योगिकी (IT), रोजमर्रा के उत्पाद बनाने वाली यानी FMCG कंपनियां, वाहन कलपुर्जा, फार्मा, बुनियादी ढांचा, विज्ञापन और आतिथ्य क्षेत्र से जुड़ी हैं। निवेशकों ने इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा निवेश किया है। इन कंपनियों ने विस्तार, कार्यशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने और कर्ज चुकाने के लिए यह राशि जुटाई है।

निवेश करने की क्या वजह

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक एमएसई क्षेत्रों में तेज वृद्धि क्षमता ने निवेशकों को अपनी ओर तेजी से आकर्षित किया है। इन क्षेत्रों की कंपनियों ने बीते कुछ वर्षों में अच्छा मुनाफा दिया है। कई कंपनियां बाजार की अनुकूल परिस्थितियों का लाभ उठा रही हैं और आईपीओ के जरिए पूंजी जुटा रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited