Small & Mid Cap MF: स्मॉल-मिडकैप फंड में जमकर पैसा लगा रहे निवेशक, FY25 की पहली छमाही में आए 30342 करोड़ रु

Small & Mid Cap Fund Investment: पिछले साल समान अवधि में मिड-कैप और स्मॉल-कैप फंड में प्रवाह 32,924 करोड़ रुपये रहा था। खास बात यह है कि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) स्मॉल-कैप और मिड-कैप फंड्स में अधिक निवेश को लेकर चिंता जता चुका है।

स्मॉल-मिडकैप फंड में जमकर पैसा लगा रहे निवेशक

मुख्य बातें
  • स्मॉल-मिडकैप फंड में निवेशकों की दिलचस्पी
  • 6 महीनों में आए 30342 करोड़ रु
  • FY25 की पहली छमाही किया जमकर निवेश

Small & Mid Cap Fund Investment: चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के दौरान मिड-कैप (मझोली कंपनियों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड) और स्मॉल-कैप (छोटी कंपनियों में निवेश करने वाले) म्यूचुअल फंड योजनाओं के प्रति निवेशकों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया है। इन योजनाओं में करीब 30,342 करोड़ रुपये का निवेश आया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इन योजनाओं में निवेश करने वाले निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न (प्रतिफल) मिला है, जिसके चलते इनके प्रति उनका आकर्षण बना हुआ है।

ये भी पढ़ें -

सेबी ने जताई है चिंता

पिछले साल समान अवधि में मिड-कैप और स्मॉल-कैप फंड में प्रवाह 32,924 करोड़ रुपये रहा था। खास बात यह है कि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) स्मॉल-कैप और मिड-कैप फंड्स में अधिक निवेश को लेकर चिंता जता चुका है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज