Mutual Fund Inflow: इन 7 MF में लोग लगा रहे हैं सबसे ज्यादा पैसा, जानें पहले नंबर पर कौन

Mutual Fund Inflow: एयूएम के आधार पर फ्लेक्सी कैप कैटेगरी की सबसे बड़ी स्कीम पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड में मार्च में 1,658.92 करोड़ रुपये का निवेश आया, जिससे इसकी कुल एयूएम 60,559 करोड़ रुपये हो गई।

इन 7 MF में लोग कर रहे सबसे अधिक निवेश

मुख्य बातें
  • 7 MF स्कीमों पर निवेशकों का फोकस
  • जमकर कर रहे हैं निवेश
  • मार्च में हर एक में लगाए 1000 करोड़ से ज्यादा

Mutual Fund Inflow: मार्च 2024 में 7 म्यूचुअल फंड स्कीमों में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आया है। ये 7 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाएं लार्ज कैप, फ्लेक्सी कैप, फोकस्ड फंड, कॉन्ट्रा फंड और ईएलएसएस फंड कैटेगरियों की हैं। इनमें सबसे अधिक निवेश आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड को मिला है। इस लार्ज कैप फंड में मार्च में 1,951.05 करोड़ रुपये का निवेश आया। इस स्कीम की एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) फरवरी में 51,554.28 करोड़ रुपये के मुकाबले मार्च में 53,505.33 करोड़ रुपये रही।

ये भी पढ़ें -

पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड

ACE MF के डेटा के अनुसार एयूएम के आधार पर फ्लेक्सी कैप कैटेगरी की सबसे बड़ी स्कीम पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड में मार्च में 1,658.92 करोड़ रुपये का निवेश आया, जिससे इसकी कुल एयूएम 60,559 करोड़ रुपये हो गई। फरवरी में इस स्कीम की एयूएम 58,900 करोड़ रुपये थी।

End Of Feed