Share Bazar: 9 दिन में 10 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की दौलत, शेयर बाजार ने शुक्रवार को बनाया ऑलटाइम हाई

Sensex, Share Bazar: बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण नौ कारोबारी दिनों में 10,00,028 करोड़ रुपये बढ़कर 4,64,39,993.77 करोड़ रुपये (5.54 हजार अरब डॉलर) हो गया।

शेयर बाजार ने किया मालामाल

Sensex, Share Bazar:शेयर बाजार में नौ दिनों की तेजी के दौर में निवेशकों की संपत्ति 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स दो प्रतिशत से अधिक चढ़ गया।अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और घरेलू निवेशकों की खरीदारी के समर्थन के बीच बाजार में तेजी रही।नौ दिनों की तेजी में बीएसई बेंचमार्क 1,941.09 अंक या 2.41 प्रतिशत चढ़ा।लगातार नौवें सत्र में शुक्रवार को तेजी के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 231.16 अंक चढ़कर 82,365.77 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 502.42 अंक उछलकर 82,637.03 के रिकॉर्ड दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

कितनी बढ़ी मार्केट कैप

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण नौ कारोबारी दिनों में 10,00,028 करोड़ रुपये बढ़कर 4,64,39,993.77 करोड़ रुपये (5.54 हजार अरब डॉलर) हो गया।मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने बताया कि व्यापक आधार पर खरीदारी के समर्थन के कारण बेंचमार्क सूचकांकों ने सकारात्मक कारोबारी सत्र में नई ऊंचाई को छुआ, क्योंकि पिछले सप्ताह जैक्सन होल बैठक के बाद अगले महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने निवेशकों की धारणा को और सकारात्मक कर दिया है।

साप्ताहिक मोर्चे पर, बीएसई बेंचमार्क 1,279.56 अंक या 1.57 प्रतिशत उछला।

End Of Feed