Mutual Fund: इक्विटी म्यूचुअल फंड में बढ़ी निवेशकों की रुचि, अक्टूबर में आया 41,887 करोड़ रु का निवेश, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा SIP फ्लो

Mutual Fund Industry Growth: Systematic Investment Plan (SIP) से मासिक योगदान अक्टूबर में बढ़कर 25,323 करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया, जबकि सितंबर में यह 24,509 करोड़ रुपये था। एम्फी के सीईओ वेंकट चलसानी ने कहा कि इंडस्ट्री की मजबूत ग्रोथ का पता इस बात से चलता है कि रिटेल फोलियो की संख्या 17.23 करोड़ के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है।

इक्विटी म्यूचुअल फंड में बढ़ा निवेश

मुख्य बातें
  • इक्विटी म्यूचुअल फंड में बढ़ा निवेश
  • अक्टूबर में 41887 करोड़ रु का निवेश
  • रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा SIP निवेश

Mutual Fund Industry Growth: इक्विटी म्यूचुअल फंड में अक्टूबर में 41,887 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश आया है। यह मासिक आधार पर 21.7 प्रतिशत की वृद्धि है। शेयर बाजार में भारी अस्थिरता के बावजूद इसे विशेष सेक्टरों के आधार पर निवेश करने वाले फंड्स में मजबूत निवेश से बल मिला है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, यह शेयरों में निवेश करने वाले फंड्स में नेट फ्लो (शुद्ध निवेश) का लगातार 44वां महीना है, जो निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड के बढ़ते आकर्षण को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें -

SIP के जरिए कितना निवेश आया

Systematic Investment Plan (SIP) से मासिक योगदान अक्टूबर में बढ़कर 25,323 करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया, जबकि सितंबर में यह 24,509 करोड़ रुपये था। एम्फी के सीईओ वेंकट चलसानी ने कहा कि इंडस्ट्री की मजबूत ग्रोथ का पता इस बात से चलता है कि रिटेल फोलियो की संख्या 17.23 करोड़ के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है।

End Of Feed