Share Market: तीन दिन में निवेशकों को 22 लाख करोड़ का नुकसान, आज भी नहीं थमी गिरावट
Share Market Today Update: मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शुरुआती तेजी कायम नहीं रह सकी और बीएसई सेंसेक्स 166 अंक के नुकसान में रहा। वहीं एनएसई निफ्टी 24,000 अंक के नीचे आ गया। अमेरिका में रोजगार के कमजोर आंकड़े से वहां मंदी की आशंका बढ़ी है, जिससे दुनिया भर के बाजारों पर प्रतिकूल असर पड़ा है।
Stock Market Today
Share Market Today Update: बीएसई सेंसेक्स में पिछले तीन दिन से जारी गिरावट से निवेशकों को 22 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। तीन दिन में सेंसेक्स 3,274.48 अंक यानी 3.99 प्रतिशत नीचे आया है। इंडेक्स के एक अगस्त को अबतक के उच्चतम स्तर 82,129.49 अंक पर पहुंचने के बाद बाजार में गिरावट आई है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेश पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 22,02,996.27 करोड़ रुपये लुढ़क कर 4,39,59,953.56 करोड़ रुपये पर आ गया। सेंसेक्स सोमवार को 2,222.55 अंक टूटकर 78,759.40 अंक पर आ गया था। जबकि मंगलवार को यह 166.33 अंक की गिरावट के साथ 78,593.07 अंक पर बंद हुआ था।
शुरुआती तेजी नहीं रही बरकरार
मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शुरुआती तेजी कायम नहीं रह सकी और बीएसई सेंसेक्स 166 अंक के नुकसान में रहा। वहीं एनएसई निफ्टी 24,000 अंक के नीचे आ गया। बैंक और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा। बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 166.33 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,593.07 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 नुकसान में जबकि 13 लाभ में रहे।
सुबह दिखी खरीदारी
सेंसेक्स सुबह बढ़त के साथ खुला और निवेशकों की लिवाली से एक समय यह 1,092.68 अंक तक चढ़कर 79,852.08 अंक तक चला गया था। हालांकि, बाद में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक समीक्षा से पहले बैंक शेयरों में बिकवाली दबाव से इसमें गिरावट आई और यह 78,496.57 अंक के निचले स्तर तक आया।
मंदी की आशंका
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 63.05 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,000 अंक के नीचे 23,992.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 327 अंक चढ़कर 24,382.60 अंक तक चला गया था, लेकिन इसकी तेजी कायम नहीं रह पाई। सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और ये चार प्रतिशत से अधिक नीचे आ चुके हैं। अमेरिका में रोजगार के कमजोर आंकड़े से वहां मंदी की आशंका बढ़ी है, जिससे दुनिया भर के बाजारों पर प्रतिकूल असर पड़ा है। (इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Rohit Ojha author
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited