हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीमों की तरफ फिर बढ़ा निवेशकों का रुझान, अप्रैल-जून में लगाए 14000 करोड़ रु

Hybrid Mutual Fund Schemes: एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, इस तिमाही में हाइब्रिड फंड के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) और फोलियो (निवेशक खाते) की संख्या में भी वृद्धि हुई। हाइब्रिड म्यूचुअल फंड मध्यम या कम जोखिम वाले निवेशकों को अधिक आकर्षित करते हैं।

हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीमों में आया निवेश

मुख्य बातें
  • हाइब्रिड स्कीमों में फिर आया निवेश
  • अप्रैल-जून तिमाही में आए 14000 करोड़ रु
  • इससे पहले लगातार 3 तिमाहियों में हुई थी निकासी
Hybrid Mutual Fund Schemes: लगातार तीन तिमाहियों में पैसा निकालने के बाद हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीमों (Hybrid Mutual Fund Schemes) ने निवेशकों को फिर आकर्षित करना शुरू कर दिया है। डेब्ट फंड्स पर टैक्सेशन में हालिया बदलाव के बाद जून तिमाही में हाइब्रिड म्यूचुअल फंड योजनाओं को 14,000 करोड़ रुपये का निवेश मिला है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में हाइब्रिड योजनाओं में आए 10,084 करोड़ रुपये निवेश से कहीं अधिक है।
संबंधित खबरें
बता दें कि हाइब्रिड म्यूचुअल फंड शेयर और बॉन्ड या डेब्ट या दोनों सिक्योरिटीज और कई बार सोने जैसी एसेट्स में निवेश करते हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed