iPhone बनाने वाली Foxconn का भारत पर बड़ा दांव, 300 करोड़ की जमीन पर बनाएगी नये फोन

आईफोन असेंबल करने वाली फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु में 300 एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी ने यह डील 300 करोड़ रु में की है। इसके जरिए कंपनी चीन से अपना प्रोडक्शन डायवर्सिफाई करना चाहती है।

Foxconn buys land in bengaluru

फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु में खरीदी जमीन

मुख्य बातें
  • फॉक्सकॉन ने 300 करोड़ में खरीदी बेंगलुरु में जमीन
  • 300 एकड़ जमीन पर बनाएगी आईफोन
  • भारत में बढ़ाएगी अपना प्रोडक्शन
Foxconn bought land in Bengaluru : दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर और एप्पल आईफोन (Apple iPhone) की प्रमुख असेंबलर फॉक्सकॉन (Foxconn) ने बेंगलुरु के बाहरी इलाके में जमीन का एक बड़ा टुकड़ा खरीदा है। फॉक्सकॉन (Foxconn) ताइवान की एक बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है।
बेंगलुरु में जमीन खरीदने के पीछे फॉक्सकॉन का मकसद चीन से अपने प्रोडक्शन को डायवर्सिफाई करना है।
300 करोड़ में खरीदी जमीन
London Stock Exchange को दी गई जानकारी में फॉक्सकॉन ने बताया है कि इसने बेंगलुरु में 300 एकड़ ( 1,214,058 वर्ग मीटर) जमीन खरीदी है। कंपनी ने ये जमीन 1 करोड़ रु प्रति एकड़ के रेट पर खरीदी है। यानी 300 एकड़ जमीन के लिए इसने 300 करोड़ रु का भुगतान किया है।
फॉक्सकॉन की सब्सिडरी कंपनी फॉक्सकॉन होन हाई टेक्नोलॉजी इंडिया मेगा डेवलपमेंट (Foxconn Hon Hai Technology India Mega Development) ने इस जमीन के लिए 300 करोड़ रुपये (37 मिलियन डॉलर) का भुगतान किया।
5741 करोड़ के निवेश की तैयारी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई (Basavaraj S. Bommai) ने मार्च में कहा था कि एप्पल (Apple) जल्द राज्य में एक नए प्लांट में आईफोन (iPhone) तैयार करेगी, जिससे लगभग 100,000 नौकरियां पैदा होंगी। ब्लूमबर्ग न्यूज की मार्च की ही एक रिपोर्ट में बताया गया था कि फॉक्सकॉन कर्नाटक में एक नई फैक्ट्री में 700 मिलियन डॉलर (करीब 5741 करोड़ रु) का निवेश करने की योजना बना रही है।
2019 से भारत में बना रही आईफोन
फॉक्सकॉन 2019 से दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में अपने प्लांट में के जरिए भारत में एप्पल हैंडसेट बना रही है। दो अन्य ताइवानी सप्लायर Wistron और Pegatron भी भारत में एप्पल डिवाइस तैयार कर रही हैं।
एप्पल ने पिछले साल सितंबर में कहा था कि यह आईफोन 14 मॉडल को लॉन्च करने के कुछ ही हफ्तों बाद भारत में अपने लेटेस्ट डिवाइस बनाना शुरू करेगी। ब्लूमबर्ग के अनुसार, भारत में पिछले साल कुल 7 आईफोन का प्रोडक्शन किया गया। इस मामले में भारत से आगे केवल अमेरिका, चीन और जापान हैं।
दो नये स्टोर खोले
एप्पल भारत पर ज्यादा फोकस कर रही है। पिछले महीने कंपनी के CEO ने भारत में अपने पहले दो रिटेल स्टोर खोले, जिनमें पहला मुंबई और दूसरा दिल्ली में खोला गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited