मुसीबत में iPhone सप्लायर Foxconn, टैक्स के मामले में चल रही जांच, भारत नहीं इस देश ने दी टेंशन

Tax Inspection of Foxconn: फॉक्सकॉन, जो ऐप्पल के आईफोन बनाने के लिए ग्लोबल लेवल पर जानी जाती है, को हाल ही में चीन में टैक्स अधिकारियों द्वारा की गई जांच का सामना करना पड़ा।

फॉक्सकॉन के ऑफिसों में चीन में टैक्स अधिकारियों ने की जांच

मुख्य बातें
  • फॉक्सकॉन की हुई जांच
  • चीन में टैक्स अधिकारियों ने की जांच
  • फॉर्च्यून 500 की लिस्ट में शामिल है कंपनी

Tax Inspection of Foxconn: फॉक्सकॉन (Foxconn), जो कि फॉर्च्यून 500 की लिस्ट में शामिल कंपनी है और ऐप्पल (Apple) के आईफोन (iPhone) बनाने के लिए ग्लोबल लेवल पर जानी जाती है, को हाल ही में चीन में टैक्स अधिकारियों द्वारा की गई जांच का सामना करना पड़ा। फॉक्सकॉन एक ताइवान में हेडक्वार्टर वाली कंपनी है जो आधिकारिक तौर पर होन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड के नाम से रजिस्टर है। इसके गुआंग्डोंग और जियांग्सू प्रांतों में मौजूद ऑफिसों की चाइनीज टैक्स अधिकारियों ने तलाशी ली।

लाखों लोगों को देती है रोजगार

ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन के प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय ने हेनान और हुबेई प्रांतों में फॉक्सकॉन ऑफिसों की भी जांच की, जहां कंपनी की प्रमुख फैक्ट्रियां हैं। फॉक्सकॉन पूरे चीन में लाखों कर्मचारियों को रोजगार देता है।

चीन-ताइवान की अनबन

रिपोर्ट में अधिक जानकारी नहीं दी गई है। इसमें यह भी नहीं बताया गया है कि ये जांच कब हुईं या क्या पाया गया। बता दें कि हाल के वर्षों में चीन और ताइवान के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ

End Of Feed