IPL 2024: आईपीएल का हुआ 10000 करोड़ रु का इंश्योरेंस, खिलाड़ियों की चोट से लेकर मैच कैंसल होने तक सब कुछ कवर
IPL 2024 Insurance Cover: आईपीएल के मौजूदा सीजन के लिए बीमा कवर में काफी बढ़ोतरी होने वाली है। इस साल के मेगा स्पोर्टिंग इवेंट का इंश्योरेंस 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का है।
आईपीएल का हुआ 10000 करोड़ रु का इंश्योरेंस
- आईपीएल का है 10000 करोड़ रु का इंश्योरेंस
- 5-6 कंपनियां प्रोवाइड कर रहीं कवर
- मैच कैंसलेशन भी है कवर
ये भी पढ़ें -
TAC Security IPO: 27 मार्च को खुलेगा टीएसी सिक्योरिटी का IPO, टाटा-फोनपे समेत कई बड़े नाम हैं कस्टमर
कितने का है आईपीएल का इंश्योरेंस
आईपीएल के मौजूदा सीजन के लिए बीमा कवर में काफी बढ़ोतरी होने वाली है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार इस साल के मेगा स्पोर्टिंग इवेंट का इंश्योरेंस 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का है। यह 'क्रिकेट के महाकुंभ' के सभी सीजनों के बीच अब तक का सबसे अधिक बीमा कवरेज वाला सीजन भी है।
किस-किस ने लिया है इंश्योरेंस
ये इंश्योरेंस कवर आयोजकों, ब्रॉडकास्टर्स, इंडिविजुअल्स और टीमों द्वारा लिया गया है। पांच से छह बीमा कंपनियां रीइंश्योरेंस सपोर्ट के साथ आईपीएल 2024 को बीमा कवर प्रोवाइड कर रही हैं। न्यू इंडिया एश्योरेंस, यूनाइटेड इंडिया और नेशनल इंश्योरेंस इस सीजन में आईपीएल को बीमा प्रोवाइड करने वाली कंपनियों में शामिल हैं।
इनमें न्यू इंडिया एश्योरेंस दो आईपीएल टीमों को बीमा कवर देगी, जबकि यूनाइटेड इंडिया चेन्नई सुपर किंग्स सहित दो आईपीएल टीमों को बीमा देगी। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल इंश्योरेंस आयोजकों को बीमा कवर प्रदान कर रही है।
प्रीमियम में 25% की बढ़ोतरी
इस साल बीमा प्रीमियम भी 22 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक बढ़ गया है, जिसका असल कारण 19 अप्रैल 2024 से 1 जून 2024 तक आम चुनावों के साथ आईपीएल की तारीखों का टकराव है। खिलाड़ियों की बढ़ती लागत के कारण भी बीमा बढ़ा है।
आईपीएल बीमा कवरेज में किसी अप्रत्याशित घटना/स्थिति के कारण इवेंट/मैच को रद्द करना, खिलाड़ी की चोट के कारण खिलाड़ी की फीस का नुकसान और प्रायोजकों और प्रसारकों को रेवेन्यू का नुकसान शामिल है। ये प्रसारकों, टीमों और प्रायोजकों द्वारा लिए गए प्रमुख कवरेज में से हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज आंध्र प्रदेश में लगाएगी बायोगैस, 65,000 करोड़ रुपये करेगी इन्वेस्ट
IIP: सितंबर में 3.1% बढ़ा औद्योगिक उत्पादन, माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, पावर सेक्टर्स का बेहतर प्रदर्शन
Retail inflation in October 2024: खुदरा महंगाई दर 14 महीने में सबसे ज्यादा, फूड इंफ्लेशन बढ़कर हुई 10.87 प्रतिशत
Gold-Silver Rate Today 12 November 2024: सोने की कीमत में गिरावट, 75000 से भी नीचे पहुंचें दाम, देखें आपके शहर में क्या है कीमत
NSE New Office: मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुलेगा NSE का नया ऑफिस, 1.65 लाख वर्ग फुट में होंगे दो फ्लोर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited