IPL बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा खेल, धोनी से पीछे रह गई शाहरुख की टीम
IPL Brand Value: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की इंटरप्राइज वैल्यू करीब 1.3 लाख करोड़ रुपये (15.4 अरब डॉलर) और ब्रांड वैल्यू 26,600 करोड़ रुपये (3.2 बिलियन डॉलर) हो गई है। इसे वैश्विक निवेश बैंक हुलिहान लोकी ने अनुमान लगाया है जो दुनिया भर में कई स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी का मूल्यांकन करता है।
इंडियन प्रीमियर लीग
IPL Brand Value: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की इंटरप्राइज वैल्यू करीब 1.3 लाख करोड़ रुपये (15.4 अरब डॉलर) और ब्रांड वैल्यू 26,600 करोड़ रुपये (3.2 बिलियन डॉलर) हो गई है। इसे वैश्विक निवेश बैंक हुलिहान लोकी ने अनुमान लगाया है जो दुनिया भर में कई स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी का मूल्यांकन करता है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रति मैच के आधार पर आईपीएल के प्रसारण शुल्क की तुलना दुनिया की अन्य लीगों से की जाती है, तो आईपीएल का प्रदर्शन एनबीए (अमेरिका), इंग्लिश प्रीमियर लीग (यूके) और बुंडेसलीगा (जर्मनी) से काफी ऊपर है। IPL अमेरिका के नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) के बाद दूसरे नंबर का खेल बन गया है।संबंधित खबरें
CSK की ब्रांड वैल्यू सबसे अधिकहाउलिहान लोकी ने टीम के ब्रांड वैल्यू का भी आंकड़ा जारी किया है, जिसके मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रांड वैल्यू लगभग 1,760 करोड़ रुपये (212 मिलियन डॉलर) बताई गई है, इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की 195 मिलियन डॉलर, मुंबई इंडियंस 190 मिलियन डॉलर और कोलकाता नाइट राइडर्स 181 मिलियन डॉलर है। यह पहली बार जब हुलिहान लोकी बैंक ने आईपीएल के वैल्यूएशन को बताया है।
बिजनेस वैल्यू 2023 में 15.4 बिलियन डॉलर रही
हुलिहान लोकी के अनुसार, आईपीएल की बिजनेस वैल्यू 2023 में 15.4 बिलियन डॉलर थी। ये पिछले वर्ष 8.5 बिलियन डॉलर के मूल्य से 80% ज्यादा रही। प्रसारण अधिकार सौदे का नवीनीकरण, मुख्य रूप से Jio सिनेमा और डिजनी स्टार के साथ मीडिया अधिकार सौदे के 2023-27 की वजह से देखने को मिला, जो डिजनी स्टार और बीसीसीआई के बीच 2017 के पांच साल के सौदे की कीमत से तीन गुना अधिक था। संबंधित खबरें
WPL भी जल्द बनेगा यूनिकॉर्न
अमेरिका स्थित, NYSE-लिस्टेड संगठन ने यह भी कहा कि महिला प्रीमियर लीग (WPL), जिसे इस साल की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लॉन्च किया गया था, जल्द ही एक और यूनिकॉर्न बनने की राह पर है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited