IPL Sponsors 2025: मुकेश अंबानी की Campa ने IPL में मारी एंट्री ! 200 करोड़ में हासिल किए खास अधिकार
IPL Sponsors 2025: मुकेश अंबानी की रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की कैम्पा ने आईपीएल टी20 टूर्नामेंट की दूसरी सबसे चर्चित स्पॉन्सरशिप डील खरीदी है। कैम्पा ने इस साल के लिए को-प्रेजेंटिंग/को-पावर्ड राइट्स करीब 200 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।

Campa की IPL में एंट्री
- Campa की IPL में एंट्री
- हासिल किए को-प्रेजेंटिंग अधिकार
- 200 करोड़ में हुई डील
IPL Sponsors 2025: मुकेश अंबानी की रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की कैम्पा ने आईपीएल टी20 टूर्नामेंट की दूसरी सबसे चर्चित स्पॉन्सरशिप डील खरीदी है। कैम्पा ने इस साल के लिए को-प्रेजेंटिंग/को-पावर्ड राइट्स करीब 200 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। पिछले साल ये राइट्स कोका-कोला के थम्स अप के पास थे। कैम्पा ने इस साल थम्स अप को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि पिछले साल थम्स अप के साथ भी लगभग 200 करोड़ रुपये की डील हुई थी।
ये भी पढ़ें -
Natco Pharma Share: प्रॉफिट घटने से Natco Pharma का शेयर धड़ाम, 15 फीसदी से ज्यादा टूटा रेट
एक और ब्रांड की बड़ी डील
गर्मियों की शुरुआत जल्दी होने से सॉफ्ट ड्रिंक जैसे गर्मियों के प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनियों की दिलचस्पी और बढ़ गई है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार मामले से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक कैंपा के अलावा, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) अपने स्पोर्ट्स ड्रिंक स्पिनर और रसिक ग्लूको एनर्जी का व्यापक रूप से विज्ञापन करेगी।
इन प्रोडक्ट्स की कीमत 10 रुपये है और दोनों का विज्ञापन आईपीएल पर शुरू होगा। पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के साथ मिलकर बनाए गए स्पिनर ने चार आईपीएल टीमों - लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के साथ भी करार किया है।
कोका-कोला भी IPL में दिखेगी
कोका-कोला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अपनी साझेदारी जारी रखने के लिए तैयार है। इसके अलावा ये स्पॉन्सरशिप स्लॉट भी हासिल करने जा रही है।
दिसंबर में जुबिलेंट फूडवर्क्स द्वारा कोका-कोला की बॉटलिंग यूनिट हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज (HCCB) में 40% हिस्सेदारी खरीदने के बाद, यह पिज्जा चेन डोमिनोज के साथ अपने सहयोग का लाभ उठाने की योजना बना रही है, जो एक हजार से अधिक स्टोर संचालित करती है।
4,500 करोड़ रु हो सकता है रेवेन्यू
आईपीएल 2025 से टेलीविजन और ओटीटी प्लेटफॉर्म का संयुक्त विज्ञापन रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 8-10% बढ़कर लगभग 4,500 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। पिछले साल, टाटा मोटर्स ने 2,500 करोड़ रुपये में आईपीएल के टाइटल राइट्स को अगले पांच वर्षों के लिए हासिल किया, जिसमें इसकी पंच ईवी को ‘आधिकारिक कार’ के रूप में रखा गया - जो अब तक की सबसे महंगी स्पॉनसरशिप राशि है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Garden Reach Shipbuilders Share: जर्मन कंपनी के लिए जहाज बनाएगी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, शेयर ने छुआ 3 महीनों का हाई लेवल

Digital Tax: ऑनलाइन विज्ञापनों पर 1 अप्रैल से खत्म होगा डिजिटल टैक्स! गूगल, एक्स और मेटा को होगा फायदा

Tariff War: वेनेजुएला के तेल खरीदारों पर टैरिफ लगाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, भारत-चीन हो सकते हैं प्रभावित, जानिए कैसे

Stock Market Today: लगातार 7वें दिन शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 78000 और निफ्टी 23750 के ऊपर, ये हैं उछाल के 5 कारण

US Financial Crisis: जुलाई तक अमेरिका के पास खत्म हो सकता है कैश ! आखिर क्यों आ सकती है ऐसी नौबत, जानिए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited