शेयर बाजार से पैसा जुटाने की तैयारी में IPL की 3 टीमें, BCCI से मांगी मंजूरी

IPL Teams Planning For Stock Market: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तीन टीमों के मालिकों ने स्टॉक मार्केट के जरिए धन जुटाने के लिए बीसीसीआई से संपर्क किया है।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की ऑनर्शिप क्रमशः रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडिया सीमेंट्स के पास है।

IPL Teams Planning For Stock Market: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तीन टीमों के मालिकों ने स्टॉक मार्केट के जरिए पूंजी जुटाने के लिए बीसीसीआई से संपर्क किया है। किंग इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स की नजर सार्वजनिक लिस्टिंग पर है और राजस्थान रॉयल्स की नजर निजी इक्विटी फंड पर है। दिल्ली कैपिटल्स, जो प्रिटोरिया कैपिटल्स और दुबई कैपिटल्स की भी मालिक हैं, उन्हें एक कंपनी में विलय कर सकती है और फिर लिस्ट करने का निर्णय ले सकती है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की ओनरशिप क्रमशः रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडिया सीमेंट्स के पास है। चेन्नई सुपर किंग्स के शेयर ग्रे मार्केट में उपलब्ध हैं।

संबंधित खबरें

बीसीसीआई से जवाब का इंतजार

संबंधित खबरें

अंग्रेजी अखबार मिंट के मुताबिक दोनों कंपनियों ने शेयर बाजार में लिस्टिंग पर क्लैरिटी के लिए बोर्ड से संपर्क किया है। फिलहाल बातचीत शुरुआती स्तर पर है। दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल टीम की होल्डिंग कंपनी जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि उसने संभावित लिस्टिंग पर बीसीसीआई से क्लैरिटी मांगी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed