Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: अगले हफ्ते आ रहा ये धांसू IPO, जानें कितना है प्राइस बैंड और अन्य डिटेल्स

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: इस IPO में 7 फरवरी तक निवेश कर सकते हैं। इश्यू में निवेशक 96 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। प्रमोटर एपीजे की ओर से ओएफएस में 296 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी। JM Financial, Axis Capital और ICICI Securities इस इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर हैं।

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का IPO

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: यदि आप अगल हफ्ते आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो यह खबर आपके के लिए है। दरअसल एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का IPO 5 फरवरी को खुल रहा है। पार्क होटल्स कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 147-155 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है। एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के अनुसार, कंपनी IPO से 920 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू के तहत 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 320 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल रहेगा।
संबंधित खबरें
कब होगी लिस्टिंग
संबंधित खबरें
इस IPO में 7 फरवरी तक निवेश कर सकते हैं। इश्यू में निवेशक 96 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। प्रमोटर एपीजे की ओर से ओएफएस में 296 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी। JM Financial, Axis Capital और ICICI Securities इस इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर हैं। रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 12 फरवरी को होगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed