Upcoming IPO: Ecos India ला रही IPO, जानें क्या है कार किराये पर देने वाली कंपनी का प्लान

Ecos India Mobility & Hospitality IPO: फिलहाल फाउंडर्स और फाउंडर्स ग्रुप की यूनिट्स के पास कंपनी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ओएफएस होने की वजह से आईपीओ से होने वाली कमाई का कोई हिस्सा कंपनी को नहीं मिलेगा और यह अमाउंड शेयर बेचने वाले फाउंडर्स को मिलेगा।

Ecos India Mobility & Hospitality IPO: इको (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड आईपीओ के जरिए पैसे जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज (DRHP) दाखिल किए हैं। दस्तावेजों के अनुसार आईपीओ पूरी तरह फाउंडर्स राजेश लूंबा और आदित्य लूम्बा द्वारा 1.8 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित होगी। इसमें किसी तरह के नए शेयर नहीं हैं। फिलहाल फाउंडर्स और फाउंडर्स ग्रुप की यूनिट्स के पास कंपनी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

पूरी तरह से ओएफएस है IPO

ओएफएस होने की वजह से आईपीओ से होने वाली कमाई का कोई हिस्सा कंपनी को नहीं मिलेगा और यह अमाउंड शेयर बेचने वाले फाउंडर्स को मिलेगा।

End Of Feed