SEBI :IPO मंजूरी में अब AI का होगा इस्तेमाल, जानें सेबी क्या रहा है तैयारी

IPO Approval Process:सेबी तेजी से मंजूरी के लिए कंपनियों द्वारा दाखिल किए जा रहे आईपीओ दस्तावेजों की जांच के लिए एक AI टूल विकसित कर रहा है। यह टूल दिसंबर तक उपलब्ध हो जाना चाहिए।

आईपीओ अप्रूवल होगा फास्ट

IPO Approval Process:अब IPO की मंजूरी फटाफट मिलेग। इसके लिए सेबी खास तैयारी कर रहा है।सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा है पूंजी बाजार नियामक आईपीओ (IPO) मंजूरी में तेजी लाने के लिए एक तंत्र पर काम कर रहा है। सेबी तेजी से मंजूरी के लिए कंपनियों द्वारा दाखिल किए जा रहे आईपीओ दस्तावेजों की जांच के लिए एक AI टूल उपकरण भी विकसित कर रहा है। यह टूल दिसंबर तक उपलब्ध हो जाना चाहिए। सेबी ‘ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस’(DRHP) की प्रक्रिया को भी आसान करने की तैयारी में है।

कैसा होगा नया सिस्टम

बुच ने फिक्की के ‘कैपम’ कार्यक्रम में कहा कि सेबी तेजी से मंजूरी के लिए कंपनियों द्वारा दाखिल किए जा रहे आईपीओ दस्तावेजों की जांच के लिए एक AI टूल भी विकसित कर रहा है। यह टूल दिसंबर तक उपलब्ध हो जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि आईपीओ प्रक्रिया के इर्द-गिर्द एक जटिलता कायम है जैसे कि एक जटिल ‘ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस’ दाखिल करना। अब इस प्रक्रिया को इससे मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

विस्तार से बताते हुए बुच ने कहा कि सेबी एक ऐसी प्रक्रिया पर काम कर रहा है, जिसमें एक ‘टेम्पलेट’ होगा, जहां कंपनियां आईपीओ दस्तावेज तैयार करने के लिए रिक्त स्थान भर सकेंगी। किसी भी जटिलता को स्पष्ट करने तथा किसी विशेष पहलू पर भिन्नताओं को समझाने के लिए एक अलग ‘कॉलम’ होगा।उन्होंने कहा कि दस्तावेज सटीक और अर्थपूर्ण होगा तथा इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव को अलग से समझाया जाएगा।

End Of Feed