SEBI :IPO मंजूरी में अब AI का होगा इस्तेमाल, जानें सेबी क्या रहा है तैयारी
IPO Approval Process:सेबी तेजी से मंजूरी के लिए कंपनियों द्वारा दाखिल किए जा रहे आईपीओ दस्तावेजों की जांच के लिए एक AI टूल विकसित कर रहा है। यह टूल दिसंबर तक उपलब्ध हो जाना चाहिए।
आईपीओ अप्रूवल होगा फास्ट
IPO Approval Process:अब IPO की मंजूरी फटाफट मिलेग। इसके लिए सेबी खास तैयारी कर रहा है।सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा है पूंजी बाजार नियामक आईपीओ (IPO) मंजूरी में तेजी लाने के लिए एक तंत्र पर काम कर रहा है। सेबी तेजी से मंजूरी के लिए कंपनियों द्वारा दाखिल किए जा रहे आईपीओ दस्तावेजों की जांच के लिए एक AI टूल उपकरण भी विकसित कर रहा है। यह टूल दिसंबर तक उपलब्ध हो जाना चाहिए। सेबी ‘ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस’(DRHP) की प्रक्रिया को भी आसान करने की तैयारी में है।
कैसा होगा नया सिस्टम
बुच ने फिक्की के ‘कैपम’ कार्यक्रम में कहा कि सेबी तेजी से मंजूरी के लिए कंपनियों द्वारा दाखिल किए जा रहे आईपीओ दस्तावेजों की जांच के लिए एक AI टूल भी विकसित कर रहा है। यह टूल दिसंबर तक उपलब्ध हो जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि आईपीओ प्रक्रिया के इर्द-गिर्द एक जटिलता कायम है जैसे कि एक जटिल ‘ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस’ दाखिल करना। अब इस प्रक्रिया को इससे मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
विस्तार से बताते हुए बुच ने कहा कि सेबी एक ऐसी प्रक्रिया पर काम कर रहा है, जिसमें एक ‘टेम्पलेट’ होगा, जहां कंपनियां आईपीओ दस्तावेज तैयार करने के लिए रिक्त स्थान भर सकेंगी। किसी भी जटिलता को स्पष्ट करने तथा किसी विशेष पहलू पर भिन्नताओं को समझाने के लिए एक अलग ‘कॉलम’ होगा।उन्होंने कहा कि दस्तावेज सटीक और अर्थपूर्ण होगा तथा इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव को अलग से समझाया जाएगा।
कब तक होगा लागू
हालांकि, उन्होंने योजना के कार्यान्वयन के लिए कोई समय-सीमा या इसके लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
इसी कार्यक्रम में एनएसई के मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक आशीष कुमार चौहान ने छोटे निवेशकों से ‘डेरिवेटिव’ में कारोबार करने से दूर रहने का आग्रह किया।चौहान ने कहा कि सुबह खरीदना और शाम को बेचने को ‘‘निवेश’’ समझने की भूल न करें। साथ ही सही नियमन और अनुपालन की वकालत भी की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रशांत श्रीवास्तव author
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited