Upcoming IPO: अगले हफ्ते 8 IPO की लिस्टिंग और 4 करेंगे डेब्यू; जानें ग्रे मार्केट में किसका जलवा?

IPOs List next week: यर मार्केट में गिरावट के बावजूद आईपीओ की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। अगले हफ्ते शेयर मार्केट में 8 IPO लिस्ट होंगे। जानें Laxmi Dental समेत अन्य IPOs की जानकारी, प्राइस बैंड, लिस्टिंग तारीख और ग्रे मार्केट प्रीमियम।

IPO Calendar, upcoming ipo, ipo next week, ipo ahead, Laxmi Dental IPOIPO GMP Today

ग्रे मार्केट प्रीमियम।

Listing of 8 IPOs next week: शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद आईपीओ की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। अगले हफ्ते शेयर बाजार में 8 नए आईपीओ की लिस्टिंग होने जा रही है, जिसमें मेन बोर्ड और एसएमई सेगमेंट के आईपीओ शामिल हैं।

मेन बोर्ड का आईपीओ: Laxmi Dental Ltd

लिस्टिंग के लिहाज से यह आईपीओ ग्रे मार्केट में सबसे लोकप्रिय बना हुआ है।

  • इश्यू साइज: ₹698.06 करोड़
  • ओएफएस शेयर: ₹560.06 करोड़ के 1.31 करोड़ शेयर
  • फ्रेश शेयर: ₹138 करोड़ के 32 लाख शेयर
  • प्राइस बैंड: ₹407-₹428 प्रति शेयर
  • लिस्टिंग तारीख: 20 जनवरी
  • फेस वैल्यू: ₹2 प्रति शेयर
  • ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी): ₹160 (37.38% संभावित प्रीमियम)

एसएमई सेगमेंट से 4 नए आईपीओ

1. Kabra Jewels Limited

  • ओपन: 15 जनवरी
  • क्लोज: 17 जनवरी

2. Rikhav Securities Limited

  • ओपन: 15 जनवरी
  • क्लोज: 17 जनवरी

3. Landmark Immigration

  • ओपन: 16 जनवरी
  • क्लोज: 20 जनवरी

EMA Partners India Limited

  • ओपन: 17 जनवरी
  • क्लोज: 21 जनवरी

ग्रे मार्केट में अभी तक एसएमई सेगमेंट के किसी आईपीओ का जीएमपी पॉजिटिव नहीं है।

कौन-कौन से आईपीओ होंगे लिस्ट?

मेन बोर्ड से

  • Standard Glass Lining: 13 जनवरी
  • Capital Infra Trust InvIT: 14 जनवरी
  • Quadrant Future Tek Limited: 14 जनवरी

एसएमई सेगमेंट से

  • Indobell Insulation Limited: 13 जनवरी
  • Delta Autocorp Limited: 14 जनवरी
  • B.R. Goyal Infrastructure Limited: 14 जनवरी
  • Avax Apparels And Ornaments Limited: 14 जनवरी
  • Sat Kartar Shopping Limited: 17 जनवरी

नोट: इन लिस्टिंग की तारीखें बाजार की स्थिति के आधार पर बदल सकती हैं।

IPO में निवेश करने से पहले कंपनियों के फंडामेंटल्स और प्राइस बैंड का विश्लेषण करें। खासकर ग्रे मार्केट प्रीमियम को समझते हुए निर्णय लें।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited