Upcoming IPO: अगले हफ्ते 8 IPO की लिस्टिंग और 4 करेंगे डेब्यू; जानें ग्रे मार्केट में किसका जलवा?

IPOs List next week: यर मार्केट में गिरावट के बावजूद आईपीओ की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। अगले हफ्ते शेयर मार्केट में 8 IPO लिस्ट होंगे। जानें Laxmi Dental समेत अन्य IPOs की जानकारी, प्राइस बैंड, लिस्टिंग तारीख और ग्रे मार्केट प्रीमियम।

ग्रे मार्केट प्रीमियम।

Listing of 8 IPOs next week: शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद आईपीओ की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। अगले हफ्ते शेयर बाजार में 8 नए आईपीओ की लिस्टिंग होने जा रही है, जिसमें मेन बोर्ड और एसएमई सेगमेंट के आईपीओ शामिल हैं।

मेन बोर्ड का आईपीओ: Laxmi Dental Ltd

लिस्टिंग के लिहाज से यह आईपीओ ग्रे मार्केट में सबसे लोकप्रिय बना हुआ है।

  • इश्यू साइज: ₹698.06 करोड़
  • ओएफएस शेयर: ₹560.06 करोड़ के 1.31 करोड़ शेयर
  • फ्रेश शेयर: ₹138 करोड़ के 32 लाख शेयर
  • प्राइस बैंड: ₹407-₹428 प्रति शेयर
  • लिस्टिंग तारीख: 20 जनवरी
  • फेस वैल्यू: ₹2 प्रति शेयर
  • ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी): ₹160 (37.38% संभावित प्रीमियम)
End Of Feed