IPO latest Update: साई सिल्क्स IPO दूसरे दिन 33 फीसदी सब्सक्राइब, इस सरकारी कंपनी के OFS का जानें हाल
IPO latest Update: साई सिल्क्स (कलामंदिर) के आईपीओ को दूसरे दिन 33 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। ईएमएस लिमिटेड का शेयर बृहस्पतिवार को अपने कारोबार के पहले दिन 211 रुपये के इश्यू मूल्य पर करीब 33 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ।
आईपीओ
IPO latest Update: पीएसयू और बिजली उत्पादक कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड में सरकार की 4.92 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के लिए संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 1,450 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां लगाईं।सरकार दो दिन की बिक्री पेशकश (ओएफएस) में 69 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर 4.92 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 19.33 करोड़ शेयर बेच रही है।संस्थागत निवेशकों ने उनके लिए आरक्षित 8.70 करोड़ शेयरों के मुकाबले 20.91 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोली लगाई है।इस 69.64 रुपये प्रति शेयर के सांकेतिक मूल्य के आधार पर बोली मूल्य 1,450 करोड़ रुपये से अधिक बैठता है। इस बीच, दिन में कारोबार के दौरान एसजेवीएन के शेयर 13.05 प्रतिशत गिरकर 71.08 रुपये पर आ गए।सरकार की अभी एसजेवीएन में 86.77 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
साई सिल्क्स (कलामंदिर) की दूसरे दिन बोली
खुदरा परिधान विक्रेता साई सिल्क्स (कलामंदिर) के आईपीओ को दूसरे दिन 33 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है।एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 3,84,86,309 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले दूसरे दिन 1,27,49,966 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।पात्र संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 51 प्रतिशत, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 26 प्रतिशत और गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 27 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ।आईपीओ में 600 करोड़ रुपये की ताजा पेशकश और 2,70,72,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है। आईपीओ के लिए मूल्य सीमा 210-222 रुपये प्रति शेयर है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से लगभग 1,201 करोड़ रुपये मिलेंगे।पहले दिन बुधवार को सात प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ था।कंपनी ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 360 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
EMS लिमिटेड के लिए कैसा रहा पहला दिन
पानी एवं जल निकासी से जुड़ी ढांचागत कंपनी ईएमएस लिमिटेड का शेयर बृहस्पतिवार को अपने कारोबार के पहले दिन 211 रुपये के इश्यू मूल्य पर करीब 33 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ।बीएसई पर कंपनी के शेयर ने 33.43 प्रतिशत के उछाल के साथ 281.55 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 37.84 प्रतिशत बढ़कर 290.85 रुपये पर पहुंच गया। अंत में कंपनी का शेयर 32.58 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 279.75 रुपये पर बंद हुआ। एनएसई पर इसने 33.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 282.05 रुपये पर कारोबार शुरू किया। अंत में यह 32.18 प्रतिशत के उछाल के साथ 278.90 रुपये पर बंद हुआ।कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,553.47 करोड़ रुपये रहा। दिन में बीएसई पर कंपनी के 18.21 लाख शेयरों और एनएसई पर दो करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ। कंपनी के आईपीओ को इश्यू के अंतिम दिन 12 सितंबर को 75.28 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 200-211 प्रति शेयर रखा गया।आईपीओ के तहत 146.24 करोड़ रुपये के नए शेयर के अलावा बिक्री पेशकश के तहत 82,94,118 इक्विटी शेयर शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Stock Market Today: झटके से उबरा अडानी ग्रुप, सभी कंपनियों के शेयर चढ़े, सेंसेक्स उछलकर 79000 के पार, निफ्टी में भी तेजी
Gold-Silver Rate Today 22 November 2024: सोना 77700 रु के पार, चांदी भी चमकी, जानें अपने शहर का भाव
Financial Freedom: 30 की उम्र से पहले कैसे हासिल करें फाइनेंशियल फ्रीडम?
Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप लेकर आया नया फीचर, टेक्स्ट में बदल जाएगा ‘वॉइस मैसेज’, ऐसे करें इस्तेमाल
Real Estate: रहेजा डेवलपर्स को मिली NCLT से राहत, जानें क्या है पूरा मामला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited