IPO Listing Update: RBZ Jewellers और CREDO Brands की सुस्त लिस्टिंग, जानें कैसी है शेयर की चाल

IPO Listing Update: डेनिम ब्रांड मुफ्ती का स्वामित्व रखने वाली कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड के शेयर की बुधवार को शेयर बाजारों में धीमी शुरुआत हुई। हालांकि हैप्पी फोर्जिंग के आईपीओ ने लिस्टिंग के दिन थोड़ी राहत दी है उसके निवेशकों को पहले दिन 18 फीसदी का रिटर्न मिला है।

IPO LISTING

आईपीओ लिस्टिंग अपडेट

IPO Listing Update: आज का दिन आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए सुस्त रहा है। कई आईपीओ की लिस्टिंग बेहद सुस्त हुई है। आरबीजेड ज्वेलर्स लिमिटेड का शेयर ने बुधवार को शेयर बाजारों में अपने 100 रुपये के आईपीओ प्राइस मूल्य पर ही लिस्ट हुआ। डेनिम ब्रांड मुफ्ती का स्वामित्व रखने वाली कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड के शेयर की बुधवार को शेयर बाजारों में धीमी शुरुआत हुई। हालांकि हैप्पी फोर्जिंग के आईपीओ ने लिस्टिंग के दिन थोड़ी राहत दी है उसके निवेशकों को पहले दिन 18 फीसदी का रिटर्न मिला है।

RBZ Jewellers Listing

आरबीजेड ज्वेलर्स लिमिटेड का शेयर 100 रुपये के आईपीओ प्राइस मूल्य पर ही लिस्ट हुआ। बीएसई और एनएसई पर कंपनी का शेयर 100 रुपये पर लिस्ट हुए।बाद में, बीएसई पर यह 4.99 प्रतिशत चढ़कर 104.99 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका ऊपरी सर्किट स्तर है।एनएसई पर कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ 105 रुपये पर पहुंच गया। यह भी इसका ऊपरी सर्किट स्तर है।कंपनी का बाजार मूल्यांकन 419.96 करोड़ रुपये रहा।आरबीजेड ज्वेलर्स के 100 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को निर्गम के अंतिम दिन 16.86 गुना अभिदान मिला था।आईपीओ एक करोड़ शेयरों का है। इसके लिए मूल्य दायरा 95 से 100 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।

CREDO Brands Marketing

डेनिम ब्रांड मुफ्ती का स्वामित्व रखने वाली कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड के शेयर की बुधवार को शेयर बाजारों में धीमी शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर बाजार में अपने 280 रुपये के निर्गम मूल्य पर लगभग एक प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ।बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य पर 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 282 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 6.71 प्रतिशत उछलकर 298.80 रुपये पर पहुंच गया।एनएसई पर कंपनी के शेयर की शुरुआत 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 282.35 रुपये पर हुई।सुबह के कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,834.21 करोड़ रुपये था।

क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को निर्गम के अंतिम दिन 51.85 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 549.77 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1.96 करोड़ शेयरों बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 266 से 280 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited