होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IPO Listing Update: RBZ Jewellers और CREDO Brands की सुस्त लिस्टिंग, जानें कैसी है शेयर की चाल

IPO Listing Update: डेनिम ब्रांड मुफ्ती का स्वामित्व रखने वाली कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड के शेयर की बुधवार को शेयर बाजारों में धीमी शुरुआत हुई। हालांकि हैप्पी फोर्जिंग के आईपीओ ने लिस्टिंग के दिन थोड़ी राहत दी है उसके निवेशकों को पहले दिन 18 फीसदी का रिटर्न मिला है।

IPO LISTINGIPO LISTINGIPO LISTING

आईपीओ लिस्टिंग अपडेट

IPO Listing Update: आज का दिन आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए सुस्त रहा है। कई आईपीओ की लिस्टिंग बेहद सुस्त हुई है। आरबीजेड ज्वेलर्स लिमिटेड का शेयर ने बुधवार को शेयर बाजारों में अपने 100 रुपये के आईपीओ प्राइस मूल्य पर ही लिस्ट हुआ। डेनिम ब्रांड मुफ्ती का स्वामित्व रखने वाली कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड के शेयर की बुधवार को शेयर बाजारों में धीमी शुरुआत हुई। हालांकि हैप्पी फोर्जिंग के आईपीओ ने लिस्टिंग के दिन थोड़ी राहत दी है उसके निवेशकों को पहले दिन 18 फीसदी का रिटर्न मिला है।

RBZ Jewellers Listing

आरबीजेड ज्वेलर्स लिमिटेड का शेयर 100 रुपये के आईपीओ प्राइस मूल्य पर ही लिस्ट हुआ। बीएसई और एनएसई पर कंपनी का शेयर 100 रुपये पर लिस्ट हुए।बाद में, बीएसई पर यह 4.99 प्रतिशत चढ़कर 104.99 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका ऊपरी सर्किट स्तर है।एनएसई पर कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ 105 रुपये पर पहुंच गया। यह भी इसका ऊपरी सर्किट स्तर है।कंपनी का बाजार मूल्यांकन 419.96 करोड़ रुपये रहा।आरबीजेड ज्वेलर्स के 100 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को निर्गम के अंतिम दिन 16.86 गुना अभिदान मिला था।आईपीओ एक करोड़ शेयरों का है। इसके लिए मूल्य दायरा 95 से 100 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।

End Of Feed