होमलाइव टीवी फोटोजअगली
खबर

आ रहे हैं इन कंपनियों के IPO,जानें कैसे करते हैं निवेश और पिछले साल कैसा रहा बाजार

How To Invest in IPO: पिछले 2 महीने से IPO बाजार में कोई हरकत नहीं होने के बाद मार्च और अप्रैल का महीना काफी हलचलों भरा रहेगा। अगले 4-6 हफ्ते में कुल 9 कंपनियां IPO लाने की कतार में हैं।

ipo market and investment rulesipo market and investment rulesipo market and investment rules

IPO में निवेश का मौका

How To Invest in IPO: मार्च महीने के शुरूआत दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स कंपनी के IPO से हो गई है। और अगले 4-6 हफ्ते में कुल 9 कंपनियां IPO लाने की कतार में हैं। इसके जरिए वह बाजार से करीब 17000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। पिछले 2 महीने से IPO बाजार में कोई हरकत नहीं होने के बाद मार्च और अप्रैल का महीना काफी हलचलों भरा रहेगा। ऐसे में आईपीओ में अगर आप भी निवेश करना चाहते हैं, तो कुछ बातों का जानना बेहद जरूरी है।

क्या होता है IPO

सबसे पहले जानते हैं कि IPO आखिर होता क्या है? तो इसे आसान भाषा में समझे तो जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर को पब्लिक के लिए ऑफर करती हैं, यानी वह छोटे और संस्थागत निवेशकों को अपनी कंपनी से साझेदारी बनाती है, तो वह IPO लाती है। इसके बाद ही कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होती है। और इसके बाद कंपनी के शेयरों की खरीदारी और बिक्री शेयर बाजार में शुरू हो जाती हैं। एक बार कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग की इजाजत मिलने के बाद उन्हें खरीदा और बेचा जा सकता है। इसके बाद शेयर को खरीदने और बेचने से होने वाले फायदे और नुकसान में भागीदारी निवेशकों की होती है।

End Of Feed