7 कंपनियों के खुलने वाले हैं IPO, इस हफ्ते खत्म होगा इंतजार, पैसा रखें तैयार

Upcoming IPO: आईटी कंपनी Cyient की सब्सडियरी कंपनी सीएंट डीएलएम का आईपीओ 27 जून को खुलकर 30 जून को बंद होगा। इसके आईपीओ में 2.23 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। शेयरों के लिए प्राइस बैंड 250-265 रुपये का होगा।

अगले हफ्ते खुलेंगे 7 आईपीओ

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते 7 कंपनियों के आईपीओ खुलेंगे
  • 3 मेन बोर्ड के होंगे इश्यू
  • 4 एसएमई आईपीओ शामिल

Upcoming IPO: आईपीओ मार्केट (IPO Market) में फिर से हलचल दिख रही है। अगले हफ्ते 7 कंपनियां अपना IPO लाने जा रही हैं। इनमें से 3 तीन कंपनियों के IPO मेन बोर्ड के होंगे, जबकि बाकी 4 स्मॉल एंड मिड एंटरप्राइज या एसएमई (SME) के होंगे। आईपीओ के जरिए ये सातों कंपनियां मिल कर करीब 1,600 करोड़ रुपये से अधिक पैसा जुटाएंगी। आगे जानिए इन आईपीओ की डिटेल।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

आइडियाफोर्ज (ideaForge)

ये एक ड्रोन बनाने वाली कंपनी है। इसका आईपीओ 26 जून को खुलकर 29 जून को बंद होगा। आईपीओ में शेयरों के लिए 638-672 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed