खुलने जा रहा Mamaearth की पैरेंट कंपनी होनासा का IPO, 40 रु पर है GMP, जानें बाकी डिटेल

Honasa Consumer IPO: नेचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट ब्रांड ममाअर्थ (MamaEarth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) का आईपीओ (IPO) खुलने जा रहा है।

होनासा कंज्यूमर का आईपीओ खुलने जा रहा

मुख्य बातें
  • होनासा कंज्यूमर का आईपीओ खुलने जा रहा
  • ममाअर्थ की है पैरेंट कंपनी
  • 40 रु पर है जीएमपी

Honasa Consumer IPO: नेचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट ब्रांड ममाअर्थ (MamaEarth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) का आईपीओ (IPO) खुलने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलेगा और 2 नवंबर तक खुला रहेगा। आगे जानिए आईपीओ की बाकी डिटेल।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितना है जीएमपी

आईपीओ वॉच के मुताबिक इस समय होनासा कंज्यूमर का जीएमपी (GMP) यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium) 40 रु पर है। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड अभी सामने नहीं आया है। मगर फिलहाल सामने आया जीएमपी प्रॉफिट का संकेत है।

संबंधित खबरें
End Of Feed