शिल्पा शेट्टी की पसंदीदा कंपनी का आ रहा है IPO, जानें क्या करती है काम

Honasa Consumer Ltd IPO News: Mamaearth (मामाअर्थ) और The Derma (द डर्मा) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड (Honasa Consumer Ltd) के IPO को सेबी ने मंजूरी दे दी है।

शिल्पा शेट्टी ने 2018 में कंपनी के 16 लाख शेयर खरीदे थे।

Mamaearth IPO News: Mamaearth (मामाअर्थ) और The Derma (द डर्मा) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड (Honasa Consumer Ltd) के IPO को सेबी ने मंजूरी दे दी है। होनासा कंज्यूमर का IPO को पहले इसी साल मार्च में लाने का प्लान था, लेकिन मार्केट की खराब स्थिति को देखते हुए तब कंपनी ने इसे वापस ले लिया था। इस कंपनी की को-फाउंडर में गजल अलघ भी शामिल हैं, जो में शार्क टैंक की जज रह चुकी हैं।

शिल्पा शेट्टी ने इस कंपनी में लगाया है पैसा

होनासा कंज्यूमर लिमिटेड कंपनी के ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक 400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 4,68,19,635 शेयर मौजूदा शेयर होल्डर्स IPO के जरिए बेचेंगे। कंपनी के को-फाउंडर्स और प्रमोटर्स में गजल अलघ, वरुण अलघ, शिल्पा शेट्टी, रोहित कुमार बंसल, सोफिना वेंचर्स और कुणाल बहल शामिल हैं। कंपनी ने दिसंबर 2022 में IPO के लिए अप्लाई किया था।
End Of Feed