IPO Open Today: खुल गए सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स और ब्रॉच लाइफकेयर हॉस्पिटल के IPO, चेक करें GMP समेत बाकी डिटेल

Solve Plastic Products & Broach Lifecare Hospital IPO: मंगलवार 13 अगस्त से निवेश के लिए दो आईपीओ खुल गए हैं। ये दोनों SME IPO हैं, जिनमें सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स लिमिटेड और ब्रॉच लाइफकेयर हॉस्पिटल लिमिटेड शामिल हैं।

सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स और ब्रोच लाइफकेयर हॉस्पिटल के आईपीओ खुले

मुख्य बातें
  • दो और IPO खुले
  • दोनों हैं एसएमई
  • सॉल्व प्लास्टिक और ब्रॉच लाइफकेयर शामिल

Solve Plastic Products & Broach Lifecare Hospital IPO: आज मंगलवार 13 अगस्त से निवेश के लिए दो आईपीओ खुल गए हैं। ये दोनों SME IPO हैं, जिनमें सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स लिमिटेड और ब्रॉच लाइफकेयर हॉस्पिटल लिमिटेड शामिल हैं। इन दोनों के आईपीओ 16 अगस्त को बंद होंगे। जबकि दोनों की लिस्टिंग एक साथ 21 रु पर होगी। आगे जानिए कि इनका GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) कितना चल रहा है।

ये भी पढ़ें -

IPO का नामकब खुलेगा इश्यूकब होगा बंदप्राइस बैंडलॉट साइज
सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स लिमिटेड13 अगस्त16 अगस्त91 रु1200 शेयर
ब्रॉच लाइफकेयर हॉस्पिटल लिमिटेड13 अगस्त16 अगस्त25 रु6000 शेयर
End Of Feed