IPO Open Today: खुल गए सनलाइट रीसाइक्लिंग, पॉजिट्रॉन एनर्जी और सरस्वती साड़ी के IPO, 150 रु तक है GMP
IPO Open Now: आज सोमवार 12 अगस्त से 3 IPO खुल गए हैं। जिन कंपनियों के आईपीओ आज से खुले हैं, उनमें सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज, पॉजिट्रॉन एनर्जी लिमिटेड और सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड शामिल हैं।
कौन से IPO खुले हुए हैं
- आज से खुले 3 IPO
- दो हैं एसएमई IPO
- तीनों की 20 अगस्त को होगी लिस्टिंग
IPO Open Now: आज सोमवार 12 अगस्त से 3 IPO खुल गए हैं। जिन कंपनियों के आईपीओ आज से खुले हैं, उनमें सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज, पॉजिट्रॉन एनर्जी लिमिटेड और सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड शामिल हैं। इनमें सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज और पॉज़िट्रॉन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ एसएमई (SME IPO) कैटेगरी के हैं। वहीं सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड का आईपीओ मेनबोर्ड का है। आगे जानिए इन तीनों आईपीओ की डिटेल।
ये भी पढ़ें -
IPO का नाम | कब खुलेगा इश्यू | कब होगा बंद | प्राइस बैंड | लॉट साइज |
सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज | 12 अगस्त | 14 अगस्त | 100-105 रु | 1200 शेयर |
पॉज़िट्रॉन एनर्जी लिमिटेड | 12 अगस्त | 14 अगस्त | 238-250 रु | 600 शेयर |
सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड | 12 अगस्त | 14 अगस्त | 152-160 रु | 90 शेयर |
चेक करें तीनों का GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)
सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज
आईपीओ वॉच के अनुसार सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 20 रु है। इस आईपीओ की लिस्टिंग 20 अगस्त को होगी।
पॉजिट्रॉन एनर्जी लिमिटेड
पॉजिट्रॉन एनर्जी लिमिटेड का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 150 रु है। इस आईपीओ की लिस्टिंग भी 20 अगस्त को होगी।
सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड
सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 35 रु है। इस आईपीओ की भी लिस्टिंग 20 अगस्त को होगी।
GMP घट या बढ़ भी सकता है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीएमपी किसी भी कंपनी की लिस्टिंग तक घट या बढ़ भी सकता है। ये केवल एक संकेतक है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
स्टील पर खूब इतरा रहा था चीन, सरकार की इस पहल से टूटेगी कमर! क्या Steel Stock होंगे गदगद
November Inflation Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
Multibagger Stock under rs 200: 4 गुना पैसा करने वाले शेयर पर बड़ा अपडेट! 5.17 करोड़ का मामला
Reliance-Rosneft Deal: रिलायंस ने की रूसी तेल कंपनी के साथ ऐतिहासिक डील, रोज मिलेगा 5 लाख बैरल कच्चा तेल
Stock under 60: 60 रुपये से कम वाले इस बैंक के शेयर पर बड़ा अपडेट, 3000 करोड़ रुपये का है प्लान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited