IPO Open Today: खुल गए सनलाइट रीसाइक्लिंग, पॉजिट्रॉन एनर्जी और सरस्वती साड़ी के IPO, 150 रु तक है GMP

IPO Open Now: आज सोमवार 12 अगस्त से 3 IPO खुल गए हैं। जिन कंपनियों के आईपीओ आज से खुले हैं, उनमें सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज, पॉजिट्रॉन एनर्जी लिमिटेड और सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड शामिल हैं।

कौन से IPO खुले हुए हैं

मुख्य बातें
  • आज से खुले 3 IPO
  • दो हैं एसएमई IPO
  • तीनों की 20 अगस्त को होगी लिस्टिंग

IPO Open Now: आज सोमवार 12 अगस्त से 3 IPO खुल गए हैं। जिन कंपनियों के आईपीओ आज से खुले हैं, उनमें सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज, पॉजिट्रॉन एनर्जी लिमिटेड और सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड शामिल हैं। इनमें सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज और पॉज़िट्रॉन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ एसएमई (SME IPO) कैटेगरी के हैं। वहीं सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड का आईपीओ मेनबोर्ड का है। आगे जानिए इन तीनों आईपीओ की डिटेल।

ये भी पढ़ें -

IPO का नामकब खुलेगा इश्यूकब होगा बंदप्राइस बैंडलॉट साइज
सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज12 अगस्त14 अगस्त100-105 रु1200 शेयर
पॉज़िट्रॉन एनर्जी लिमिटेड12 अगस्त14 अगस्त238-250 रु600 शेयर
सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड12 अगस्त14 अगस्त152-160 रु90 शेयर
End Of Feed