IPO: आज से खुले 4 IPO, पेलाट्रो, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल और आर्केड डेवलपर्स के इश्यू शामिल

IPO Open Today: सोमवार 16 सितंबर से 4 आईपीओ खुले हैं। इनमें पेलाट्रो लिमिटेड (Pelatro Limited), नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड (Northern Arc Capital Limited), ओसेल डिवाइसेज लिमिटेड (Osel Devices Limited) और आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड (Arkade Developers Limited) शामिल हैं।

IPO Open Today

आज से खुले 4 IPO

मुख्य बातें
  • खुले 4 नए IPO
  • दो हैं एसएमई कैटेगरी के
  • दो मेनबोर्ड के हैं आईपीओ
Upcoming IPO Today: सोमवार 16 सितंबर से 4 आईपीओ खुले हैं। इनमें पेलाट्रो लिमिटेड (Pelatro Limited), नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड (Northern Arc Capital Limited), ओसेल डिवाइसेज लिमिटेड (Osel Devices Limited) और आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड (Arkade Developers Limited) शामिल हैं। इनमें नॉर्दर्न आर्क कैपिटल और आर्केड डेवलपर्स के आईपीओ मेनबोर्ड के हैं, जबकि ओसेल डिवाइसेज लिमिटेड और पेलाट्रो लिमिटेड के आईपीओ एसएमई कैटेगरी के हैं। आगे जानिए इन आईपीओ की डिटेल।
ये भी पढ़ें -

चेक करें IPO की डिटेल

IPO का नामकब खुलेगा इश्यूकब होगा बंदप्राइस बैंडलॉट साइज
पेलाट्रो16 सितंबर19 सितंबर190-200 रु600 शेयर
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल16 सितंबर19 सितंबर249-263 रु57 शेयर
ओसेल डिवाइसेज16 सितंबर19 सितंबर155-160 रु800 शेयर
आर्केड डेवलपर्स16 सितंबर19 सितंबर121-128 रु110 शेयर

किसका कितना है GMP (आईपीओ के अनुसार)

पेलाट्रो लिमिटेड (Pelatro Limited) : शून्य
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड (Northern Arc Capital Limited) : 150 रु
ओसेल डिवाइसेज लिमिटेड (Osel Devices Limited) : 100 रु
आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड (Arkade Developers Limited) : 60 रु

कब होगी लिस्टिंग

इन चारों कंपनियों की लिस्टिंग एक ही दिन 19 सितंबर को होगी।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आज जो आईपीओ खुले हैं, उनकी जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited