IPO Open Today: खुल गए मनबा फाइनेंस और रैपिड वाल्व्स समेत 3 नए IPO, 60 रु तक है GMP

IPO Open Today 23 September 2024: मनबा फाइनेंस का आईपीओ 23 सितंबर को खुलकर 25 सितंबर को बंद होगा। जबकि इसकी लिस्टिंग 30 सितंबर को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 114-120 रु है, जबकि लॉट साइज 125 शेयरों की है।

खुल गए मनबा फाइनेंस और रैपिड वाल्व्स समेत 3 नए IPO

मुख्य बातें
  • खुले 3 नए IPO
  • मनबा फाइनेंस और रैपिड वाल्व्स के इश्यू शामिल
  • 60 रु तक है GMP
IPO Open Today 23 September 2024: आज सोमवार 23 सितंबर से 3 आईपीओ खुल रहे हैं। इनमें WOL 3D इंडिया लिमिटेड, रैपिड वाल्व्स (इंडिया) लिमिटेड और मनबा फाइनेंस लिमिटेड शामिल हैं। इनमें मनबा फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ मेनबोर्ड का है, जबकि बाकी दोनों आईपीओ एसएमई कैटेगरी के हैं। ये तीनों ही आईपीओ 25 सितंबर को बंद होंगे। आगे जानिए इनकी डिटेल।
ये भी पढ़ें -

मनबा फाइनेंस लिमिटेड (Manba Finance Limited IPO)

मनबा फाइनेंस का आईपीओ 23 सितंबर को खुलकर 25 सितंबर को बंद होगा। जबकि इसकी लिस्टिंग 30 सितंबर को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 114-120 रु है, जबकि लॉट साइज 125 शेयरों की है।
कंपनी आईपीओ के जरिए 150.84 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी (GMP) यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 60 रु है।
End Of Feed