IPO Open Today: खुल गए एरॉन कम्पोजिट लिमिटेड और ईसीओएस (इंडिया) के IPO, 30 अगस्त तक अप्लाई करने का मौका, GMP पहुंचा 150 रु

IPO Open Today 28 August 2024: आज बुधवार 28 अगस्त से 2 IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें एरॉन कम्पोजिट लिमिटेड और ईसीओएस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड शामिल हैं।

आज बुधवार 28 अगस्त से 2 IPO खुले

मुख्य बातें
  • बुधवार 28 अगस्त से 2 IPO खुले
  • एरॉन कम्पोजिट लिमिटेड का इश्यू शामिल
  • ईसीओएस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी का इश्यू भी खुला

IPO Open Today 28 August 2024: आज बुधवार 28 अगस्त से 2 IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें एरॉन कम्पोजिट लिमिटेड और ईसीओएस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड शामिल हैं। इनमें एरॉन कम्पोजिट लिमिटेड का आईपीओ एसएमई कैटेगरी का है, जबकि ईसीओएस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड का आईपीओ मेनबोर्ड का है। यहां हम आपको इन दोनों आईपीओ से जुड़ी सारी जानकारी देंगे। साथ ही जानेंगे कि इनका जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम कितना चल रहा है।

ये भी पढ़ें -

ये है आईपीओ की डिटेल

IPO का नामकब खुलेंगे इश्यूकब होंगे बंदप्राइस बैंडलॉट साइज
एरॉन कंपोजिट28 अगस्त30 अगस्त121-125 रु1000
ईसीओएस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी28 अगस्त30 अगस्त318-334 रु44 शेयर
End Of Feed