IPO Open: एक साथ खुले 7 IPO, बजाज हाउसिंग-आदित्य अल्ट्रा स्टील-शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी के इश्यू शामिल, जानें कब तक लगा सकते हैं पैसा

IPO Open Today: आज सोमवार 7 सितंबर से 7 आईपीओ खुलने जा रहे हैं। गजानंद इंटरनेशनल, शेयर समाधान, शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी, क्रॉस लिमिटेड, आदित्य अल्ट्रा स्टील, टॉलिन्स टायर्स और बजाज हाउसिंग फाइनेंस शामिल हैं। इनमें 4 आईपीओ एसएमई कैटेगरी के हैं, जबकि बाकी 3 मेनबोर्ड के आईपीओ हैं। मेनबोर्ड के आईपीओ में बजाज हाउसिंग फाइनेंस, टॉलिन्स टायर्स और क्रॉस शामिल हैं।

IPO Open Today 09 September

आज से खुले 9 IPO

मुख्य बातें
  • आज से खुले 7 IPO
  • 3 मेनबोर्ड के इश्यू शामिल
  • 4 हैं एसएमई आईपीओ

IPO Open Today: आज सोमवार 7 सितंबर से 7 आईपीओ खुलने जा रहे हैं। गजानंद इंटरनेशनल, शेयर समाधान, शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी, क्रॉस लिमिटेड, आदित्य अल्ट्रा स्टील, टॉलिन्स टायर्स और बजाज हाउसिंग फाइनेंस शामिल हैं। इनमें 4 आईपीओ एसएमई कैटेगरी के हैं, जबकि बाकी 3 मेनबोर्ड के आईपीओ हैं। मेनबोर्ड के आईपीओ में बजाज हाउसिंग फाइनेंस, टॉलिन्स टायर्स और क्रॉस शामिल हैं। आगे जानिए इन सभी आईपीओ की बाकी अहम डिटेल।

ये भी पढ़ें -

Suzlon Target: कहां तक जा सकता है सुजलॉन का शेयर, खरीदने में फायदा है या नहीं, जानें ब्रोकरेज फर्म की राय

चेक करें सभी आईपीओ की डिटेल
IPO का नामकब खुलेगाकब होगा बंदप्राइस बैंडलॉट साइज
गजानंद इंटरनेशनल09 सितंबर11 सितंबर36 रु3000 शेयर
शेयर समाधान09 सितंबर11 सितंबर70-74 रु1600 शेयर
शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी09 सितंबर11 सितंबर113-119 रु1200 शेयर
क्रॉस लिमिटेड09 सितंबर11 सितंबर228-240 रु62 शेयर
आदित्य अल्ट्रा स्टील09 सितंबर11 सितंबर59-62 रु2000 शेयर
टॉलिन्स टायर्स09 सितंबर11 सितंबर215-226 रु66 शेयर
बजाज हाउसिंग फाइनेंस09 सितंबर11 सितंबर66-70 रु214 शेयर

किसके आईपीओ का साइज कितना

  • गजानंद इंटरनेशनल : 20.65 करोड़ रु
  • शेयर समाधान : 24.06 करोड़ रु
  • शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी : 16.56 करोड़ रु
  • क्रॉस लिमिटेड : 500 करोड़ रु
  • आदित्य अल्ट्रा स्टील : 45.88 करोड़ रु
  • टॉलिन्स टायर्स : 230 करोड़ रु
  • बजाज हाउसिंग फाइनेंस : 6560 करोड़ रु

कब हो सकती है लिस्टिंग

चित्तौड़गढ़ पोर्टल के अनुसार इन सभी आईपीओ की लिस्टिंग एक साथ 11 सितंबर को हो सकती है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO इश्यू की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited