IPO Open: एक साथ खुले 7 IPO, बजाज हाउसिंग-आदित्य अल्ट्रा स्टील-शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी के इश्यू शामिल, जानें कब तक लगा सकते हैं पैसा

IPO Open Today: आज सोमवार 7 सितंबर से 7 आईपीओ खुलने जा रहे हैं। गजानंद इंटरनेशनल, शेयर समाधान, शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी, क्रॉस लिमिटेड, आदित्य अल्ट्रा स्टील, टॉलिन्स टायर्स और बजाज हाउसिंग फाइनेंस शामिल हैं। इनमें 4 आईपीओ एसएमई कैटेगरी के हैं, जबकि बाकी 3 मेनबोर्ड के आईपीओ हैं। मेनबोर्ड के आईपीओ में बजाज हाउसिंग फाइनेंस, टॉलिन्स टायर्स और क्रॉस शामिल हैं।

आज से खुले 9 IPO

मुख्य बातें
  • आज से खुले 7 IPO
  • 3 मेनबोर्ड के इश्यू शामिल
  • 4 हैं एसएमई आईपीओ
IPO Open Today: आज सोमवार 7 सितंबर से 7 आईपीओ खुलने जा रहे हैं। गजानंद इंटरनेशनल, शेयर समाधान, शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी, क्रॉस लिमिटेड, आदित्य अल्ट्रा स्टील, टॉलिन्स टायर्स और बजाज हाउसिंग फाइनेंस शामिल हैं। इनमें 4 आईपीओ एसएमई कैटेगरी के हैं, जबकि बाकी 3 मेनबोर्ड के आईपीओ हैं। मेनबोर्ड के आईपीओ में बजाज हाउसिंग फाइनेंस, टॉलिन्स टायर्स और क्रॉस शामिल हैं। आगे जानिए इन सभी आईपीओ की बाकी अहम डिटेल।
ये भी पढ़ें -

चेक करें सभी आईपीओ की डिटेल

IPO का नामकब खुलेगाकब होगा बंदप्राइस बैंडलॉट साइज
गजानंद इंटरनेशनल09 सितंबर11 सितंबर36 रु3000 शेयर
शेयर समाधान09 सितंबर11 सितंबर70-74 रु1600 शेयर
शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी09 सितंबर11 सितंबर113-119 रु1200 शेयर
क्रॉस लिमिटेड09 सितंबर11 सितंबर228-240 रु62 शेयर
आदित्य अल्ट्रा स्टील09 सितंबर11 सितंबर59-62 रु2000 शेयर
टॉलिन्स टायर्स09 सितंबर11 सितंबर215-226 रु66 शेयर
बजाज हाउसिंग फाइनेंस09 सितंबर11 सितंबर66-70 रु214 शेयर
किसके आईपीओ का साइज कितना
  • गजानंद इंटरनेशनल : 20.65 करोड़ रु
  • शेयर समाधान : 24.06 करोड़ रु
  • शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी : 16.56 करोड़ रु
  • क्रॉस लिमिटेड : 500 करोड़ रु
  • आदित्य अल्ट्रा स्टील : 45.88 करोड़ रु
  • टॉलिन्स टायर्स : 230 करोड़ रु
  • बजाज हाउसिंग फाइनेंस : 6560 करोड़ रु
End Of Feed