IPO Open Today: फर्स्टक्राई के IPO को हल्का रेस्पॉन्स, यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस पर टूटे निवेशक, चेक करें दोनों का GMP

Brainbees Solutions & Unicommerce eSolutions IPO: फर्स्टक्राई (ब्रेनबीज सॉल्यूशंस) के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 440-465 रु का है। जबकि लॉट साइज 32 शेयरों की है। आईपीओ वॉच के अनुसार फर्स्टक्राई का जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) 45 रु है। यानी इसका शेयर लिस्टिंग पर 8-10 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस और यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस आईपीओ

मुख्य बातें
  • फर्स्टक्राई और यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस निवेश का मौका
  • दोनों के आईपीओ का दूसरा दिन
  • फर्स्टक्राई को मिल रहा हल्का रेस्पॉन्स

Brainbees Solutions & Unicommerce eSolutions IPO: मंगलवार 6 अगस्त से दो आईपीओ (IPO) खुले। इनमें ब्रेनबीज सॉल्यूशंस और यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस शामिल हैं। इन दोनों ही आईपीओ का आज दूसरा दिन है। ये दोनों आईपीओ इश्यू 8 अगस्त को बंद होंगे, जबकि इनकी लिस्टिंग 13 अगस्त को होगी। ब्रेनबीज सॉल्यूशंस बच्चों के प्रोडक्ट्स वाले ई-कॉमर्स ब्रांड फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी है। इसके आईपीओ को हल्का रेस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। आज साढ़े 10 बजे कंपनी का आईपीओ इश्यू 0.15 गुना ही सब्सक्राइब हुआ है, जबकि यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस का आईपीओ अब तक करीब 3.8 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

ये भी पढ़ें -

फर्स्टक्राई का जीएमपी कितना (Firstcry IPO GMP)

फर्स्टक्राई (ब्रेनबीज सॉल्यूशंस) के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 440-465 रु का है। जबकि लॉट साइज 32 शेयरों की है। आईपीओ वॉच के अनुसार फर्स्टक्राई का जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) 45 रु है। यानी इसका शेयर लिस्टिंग पर 8-10 फीसदी रिटर्न दे सकता है। मगर ध्यान रहे कि जीएमपी लिस्टिंग तक घटता-बढ़ता रहता है।

End Of Feed