IPO Open Today: फर्स्टक्राई के IPO को हल्का रेस्पॉन्स, यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस पर टूटे निवेशक, चेक करें दोनों का GMP
Brainbees Solutions & Unicommerce eSolutions IPO: फर्स्टक्राई (ब्रेनबीज सॉल्यूशंस) के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 440-465 रु का है। जबकि लॉट साइज 32 शेयरों की है। आईपीओ वॉच के अनुसार फर्स्टक्राई का जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) 45 रु है। यानी इसका शेयर लिस्टिंग पर 8-10 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस और यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस आईपीओ
मुख्य बातें
- फर्स्टक्राई और यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस निवेश का मौका
- दोनों के आईपीओ का दूसरा दिन
- फर्स्टक्राई को मिल रहा हल्का रेस्पॉन्स
Brainbees Solutions & Unicommerce eSolutions IPO: मंगलवार 6 अगस्त से दो आईपीओ (IPO) खुले। इनमें ब्रेनबीज सॉल्यूशंस और यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस शामिल हैं। इन दोनों ही आईपीओ का आज दूसरा दिन है। ये दोनों आईपीओ इश्यू 8 अगस्त को बंद होंगे, जबकि इनकी लिस्टिंग 13 अगस्त को होगी। ब्रेनबीज सॉल्यूशंस बच्चों के प्रोडक्ट्स वाले ई-कॉमर्स ब्रांड फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी है। इसके आईपीओ को हल्का रेस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। आज साढ़े 10 बजे कंपनी का आईपीओ इश्यू 0.15 गुना ही सब्सक्राइब हुआ है, जबकि यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस का आईपीओ अब तक करीब 3.8 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
ये भी पढ़ें -
फर्स्टक्राई का जीएमपी कितना (Firstcry IPO GMP)
फर्स्टक्राई (ब्रेनबीज सॉल्यूशंस) के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 440-465 रु का है। जबकि लॉट साइज 32 शेयरों की है। आईपीओ वॉच के अनुसार फर्स्टक्राई का जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) 45 रु है। यानी इसका शेयर लिस्टिंग पर 8-10 फीसदी रिटर्न दे सकता है। मगर ध्यान रहे कि जीएमपी लिस्टिंग तक घटता-बढ़ता रहता है।
यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस का जीएमपी (Unicommerce eSolutions IPO GMP)
यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 102-108 रु का है। जबकि लॉट साइज 138 शेयरों की है। आईपीओ वॉच के अनुसार फर्स्टक्राई का जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) 25 रु है। यानी इसका शेयर लिस्टिंग पर 24 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है।
क्या होता है IPO
इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) प्रोसेस के तहत प्राइवेट कंपनियां पब्लिक निवेशकों से इक्विटी कैपिटल (पैसा) जुटाने के लिए आम निवेशकों को अपने शेयर बेचती हैं। आईपीओ किसी प्राइवेट ओनरशिप वाली कंपनी को पब्लिक कंपनी में बदल देता है। यह प्रोसेस स्मार्ट निवेशकों के लिए अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न प्राप्त करने का अवसर भी देती है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर दो आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited