IPO Open Today: 4 आईपीओ में निवेश का मौका, एक हुआ 24 गुना से अधिक सब्सक्राइब, चेक करें सभी का GMP

IPO Open Today With GMP: क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का मेनबोर्ड आईपीओ आज बंद हो जाएगा। इसके शेयर की लिस्टिंग 21 मार्च को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 680-715 रु होगा।

4 आईपीओ में निवेश का मौका

मुख्य बातें
  • खुले हुए हैं 4 IPO
  • एक IPO आज होगा बंद
  • 3 आईपीओ में 19 मार्च तक निवेश का मौका

IPO Open Today With GMP: सोमवार को कोई नया आईपीओ नहीं खुला। मगर पहले से खुले 4 आईपीओ में निवेश का मौका है। इन 4 में से 3 आईपीओ मंगलवार को बंद होने जा रहे हैं। इनमें एंसर कम्युनिकेशंस (Enser Communications), इन्फ्यूज सॉल्यूशंस (Enfuse Solutions) और केपी ग्रीन इंजीनियरिंग (KP Green Engineering) शामिल हैं। ये तीनों एसएमई आईपीओ 15 मार्च को खुले थे और 19 मार्च को बंद होंगे। वहीं क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का आईपीओ 14 मार्च को खुला था और आज 18 मार्च को बंद होने जा रहा है। आगे जानिए इन सभी के आईपीओ को अब तक कैसा रेस्पॉन्स मिल रहा है और इनका ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) कितना है।

ये भी पढ़ें -

क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज

ये मेनबोर्ड आईपीओ आज बंद हो जाएगा। इसके शेयर की लिस्टिंग 21 मार्च को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 680-715 रु होगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 300.13 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 20 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 20 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन कर सकते हैं।

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed