IPO Open: खुल गए दो नए IPO, गाला प्रिसिजन का इश्यू करीब 6 गुना सब्सक्राइब, 240 रु पहुंचा GMP, जानें जेयम ग्लोबल का हाल

IPO Open Today: गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ 2 सितंबर को खुलकर 4 सितंबर बंद होगा। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 503-529 रु है। इसमें लॉट साइज 28 शेयरों की है। यानी कम से कम 28 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है। आईपीओ की लिस्टिंग 09 सितंबर को होगी।

आज से खुले 2 IPO

मुख्य बातें
  • खुले दो नए आईपीओ
  • एक है एसएमई आईपीओ
  • गाला प्रिसिजन को मिल रहा जोरदार रेस्पॉन्स

IPO Open Today: आज सोमवार 2 सितंबर से दो आईपीओ निवेश के लिए खुले हैं। इनमें गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग (Gala Precision Engineering) और जेयम ग्लोबल फूड्स (Jeyyam Global Foods) शामिल हैं। इनमें जेयम ग्लोबल फूड्स एक एसएमई आईपीओ है, जबकि गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग मेनबोर्ड आईपीओ है। ये दोनों ही आईपीओ बुधवार 4 सितंबर को बंद होंगे। आगे जानिए दोनों आईपीओ की डिटेल और चेक करें जीएमपी।

ये भी पढ़ें -

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ (Gala Precision Engineering IPO)

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ 2 सितंबर को खुलकर 4 सितंबर बंद होगा। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 503-529 रु है। इसमें लॉट साइज 28 शेयरों की है। यानी कम से कम 28 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है। आईपीओ की लिस्टिंग 09 सितंबर को होगी।

End Of Feed